35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रूरल इंडिया की रोड पर दौड़ेंगी रेनॉल्ट की कारें, बीएलएस ई-सर्विसेज की साझेदारी

फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी रेनॉल्ट इंडिया की नजर ग्रामीण इलाकों पर टिकी हुई है. इन इलाकों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए उसने बीएलएस ई-सर्विसेज के साथ साझेदारी की है.

नई दिल्ली: भारत में देसी-विदेशी कार कंपनियों की नजर अब शहरी इलाकों के बजाय ग्रामीण इलाकों पर टिकी हुई हैं. अब तक तो देसी वाहन निर्माता कंपनी टाटा, महिंद्रा, मारुति, होंडा और हुंडई ही ग्रामीण इलाकों में कारों की बिक्री किया करती थीं. अब विदेशी कार निर्माता कंपनियां भी ग्रामीणी इलाकों की ओर रुख कर रही हैं और इस क्षेत्र के लोगों को रिझाने वाले प्रोडक्ट पेश करने की रणनीति तैयार कर रही हैं. खबर है कि फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी रेनॉल्ट इंडिया ग्रामीण इलाकों में कारों की बिक्री के लिए बीएलएस ई-सर्विसेज की साझेदारी की है.

Also Read: ड्राइवरों को सरकार ने दी बड़ी राहत, Driving License की वैधता बढ़ाई

बीएलएस ई-सर्विसेज के साथ की साझेदारी

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, फ्रांसीसी वाहन निर्माता कंपनी रेनॉल्ट इंडिया ने ग्रामीण भारत में अपनी कारों की उपलब्धता और पहुंच बढ़ाने के लिए तकनीक-सक्षम डिजिटल सेवा प्रदाता कंपनी बीएलएस ई-सर्विसेज के साथ साझेदारी की है. कंपनी की ओर से जारी किए गए बयान के अनुसार, दोनों साझेदारों ने ग्रामीण बाजार में रेनॉल्ट की 2024 रेंज की क्विड, ट्राइबर और काइगर की पहुंच बढ़ाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.

ग्रामीण भारत में संभावनाएं अपार

रेनॉल्ट इंडिया के वाइस चेयरमैन (बिक्री एवं विपणन) सुधीर मल्होत्रा ने कहा कि ग्रामीण भारत में हमारे लिए काफी संभावनाएं हैं. बीएलएस ई-सर्विसेज के साथ हमारे सहयोग से हम अपनी भारत में ग्लोबल मार्केट के लिए बनी कारों को पेश करते हुए इन बाजारों में अपनी उपस्थिति को बढ़ाने की इच्छा रखते है. वहीं, बीएलएस ई-सर्विसेज के चेयरमैन शिखर अग्रवाल ने कहा कि रेनॉल्ट इंडिया के साथ इस गठबंधन को बनाकर हम एक गतिशील परिवेश तैयार कर रहे हैं. बयान में कहा गया, बीएलएस ई-सर्विसेज सक्रिय रूप से जागरूकता को बढ़ावा देगी और ग्रामीण उपभोक्ताओं को अपने मंचों के जरिए विभिन्न प्रकार की वस्तुओं व सेवाओं तक पारदर्शी तरीके से पहुंचने के लिए सशक्त बनाएगी.

Also Read: Tata Nexon के लवर्स के लिए बड़ी खबर! धूम-धड़ाके के साथ आएगी डार्क एडिशन फेसलिफ्ट

रेनॉल्ट ने सात महीनों में तीन कारों की 19,129 इकाइयां बेची

बताते चलें कि भारत में फिलहाल रेनॉल्ट की तीन कारों की बिक्री की जाती है. इनमें ट्राइबर, काइगर और क्विड शामिल हैं. मीडिया की रिपोर्ट की मानें, तो रेनॉल्ट इंडिया ने अगस्त 2023 से लेकर जनवरी 2024 के बीच अपने पॉपुलर मॉडल ट्राइबर की करीब 9,741 इकाइयों की बिक्री की है. वहीं, इस कंपनी ने इसी अवधि के दौरान काइगर की 4,966 इकाइयों और क्विड की करीब 4,422 इकाइयों की बिक्री की है. इस हिसाब से देखेंगे, तो रेनॉल्ट इंडिया ने इन तीनों मॉडलों की पिछले सात महीनों में 19,129 इकाइयों की बिक्री की. अब जबकि इस फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी ने बीएलएस ई-सर्विसेज के साथ साझेदारी की है, तो उसे ग्रामीण इलाकों में कारों की बिक्री बढ़ने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें