25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

XUV400 Vs Nexon EV: 450km से अधिक रेंज वाली ये EVs इतने समय में होती हैं फुल चार्ज

Mahindra XUV400 जहां एक ओर 456 किलोमीटर तक की रेंज का दावा करती है वहीं Tata Nexon EV 464 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है. मगर दोन EVs में पहले और जल्दी कौन फुल चार्ज होती है आज हम इसकी पड़ताल करेंगे.

XUV400 Vs Nexon EV: Electric Vehicle खरीदना एक शानदार अनुभव है. EVs के कई फायदे हैं ये डीजल-पेट्रोल के वाहनों के मुकाबले इसे हलाने में कम खर्च आता है, साथ ही पर्यावरण के दृष्टिकोण से भी ये इलेक्ट्रिक वाहन आज की जरूरत है. मगर आज भी इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग टाइम एक समस्या बनी हुई है जहां एक ओर पेट्रोल-डीजल वाले वाहनों में पेट्रोल या डीजल भरवाते ही चलने के लिए तैयार हो जाते हैं वहीं EVs को घंटों चार्ज करना पड़ता है.

XUV400 Vs Nexon EV: चार्जिंग टाइम

आज हम Mahindra XUV400 और Tata Nexon EV फुल चार्ज में जिनकी रेंज 450 किलोमीटर से अधिक है क्या ये दोनों EVs चार्ज होने में भी एक जैसा समय लेते हैं? दोनों EVs के चार्ज होने में कितना समय लगता है? आज हम इन्हीं बातों की पड़ताल करेंगे.

Also Read: क्या आपको Tata Nexon EV खरीदनी चाहिए? पढ़ें ये खबर, मिलेगी इस कार की कंप्लीट जानकारी

दोनों एसयूवी में समान बैटरी क्षमता है, दोनों ने डीसी फास्ट-चार्जिंग है और घर पर चार्जिंग के लिए 3.3kW या 7.2kW विकल्प प्रदान करते हैं. दिलचस्प बात यह है कि वे 50kW तक की डीसी फास्ट चार्जिंग का दावा करते हैं. XUV400, 50 मिनट में 0-80% चार्ज करने का दावा करती है, जबकि Nexon EV, 56 मिनट में 10-80% चार्ज करने का दावा करता है.

दोनों वाहनों को जब 120kW शेल स्टेशन पर एक साथ चार्ज किया गया तो शुरुआत में, XUV400 आगे निकल गया, 10 मिनट पहले 60% तक पहुंच गया. हालांकि, Nexon EV ने समय को पीछे छोड़ते हुए अंतर को 70% पर सिर्फ़ 3 मिनट तक सीमित कर दिया.

Also Read: Electric Car खरीदने का कर रहे हैं प्लान, तो लॉन्च होने वाली ये 5 कारों पर डालें एक नजर

यह प्रवृत्ति 95% तक जारी रही, जहाँ अंतर सिर्फ़ एक मिनट का था. दिलचस्प बात यह है कि दोनों ईवी एक समान 1 घंटे और 52 मिनट में 100% तक पहुँच गए. इसलिए, चार्जिंग में अंतर न के बराबर है, जब तक कि आपको पूरी तरह से चार्ज की आवश्यकता न हो, ऐसे में आपको केवल कुछ ही मिनट अतिरिक्त इंतजार करना पड़ेगा.

XUV400 Vs Nexon EV: प्राइस

कीमत के हिसाब से, नेक्सन ईवी की कीमत ₹14.49 लाख से ₹19.49 लाख तक है, जबकि XUV400 की कीमत ₹15.48 लाख से ₹19.39 लाख (एक्स-शोरूम) तक है. दोनों ही MG ZS EV के लिए किफ़ायती विकल्प पेश करते हैं.

Also Read: Premium Vs Normal Petrol: महंगी प्रीमियम पेट्रोल कार में डलवाना कितना सही?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें