33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mahindra की SUVs हुई महंगी, कीमतों में 25 हजार तक की बढ़ोतरी

महिंद्रा बोलेरो नियो चार अलग-अलग वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जो N4, N8, N10 और N10 (O) हैं. जबकि बाद के दो वेरिएंट्स की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है, वहीं पहले दो वेरिएंट्स की कीमतों में क्रमशः ₹5,000 और ₹14,000 की बढ़ोतरी हुई है.

Mahindra ने भारत में अपनी एसयूवी रेंज की कीमतों में बढ़ोतरी की है. स्वदेशी कार निर्माता ने अपनी लोकप्रिय Scorpio n एसयूवी की कीमत में ₹25,000 तक की बढ़ोत्तरी की है. वहीं दूसरी ओर, Mahindra Bolero Neo और Mahindra Thar भी ₹14,000 और ₹10,000 तक महंगी हो गई हैं.

इस ताजा बढ़ोतरी के साथ, महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की कीमत अब ₹13.85 लाख और ₹24.54 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है. महिंद्रा बोलेरो नियो अब ₹994,600 (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है. महिंद्रा थार अब ₹11.35 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है.

देश के टॉप-5 शहरों में नई Maruti Suzuki Swift की कीमत जानें

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन प्रतिष्ठित स्कॉर्पियो एसयूवी के एक उन्नत संस्करण के रूप में आती है. स्कॉर्पियो क्लासिक के साथ बेची जाने वाली, महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों में उपलब्ध है. इस एसयूवी ने देश के बाजार में लॉन्च होने के बाद से स्वदेशी एसयूवी निर्माता को बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज करने में मदद की है.

महिंद्रा बोलेरो नियो चार अलग-अलग वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जो N4, N8, N10 और N10 (O) हैं. जबकि बाद के दो वेरिएंट्स की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है, वहीं पहले दो वेरिएंट्स की कीमतों में क्रमशः ₹5,000 और ₹14,000 की बढ़ोतरी हुई है.

Mahindra का बड़ा धमाका! भारत में लॉन्च करेगी 16 नई एसयूवी

महिंद्रा थार भारत में असली ऑफ-रोडर में से एक है. तीन-डोर एसयूवी की कीमत में ₹10,000 की बढ़ोतरी हुई है, जो चुनिंदा वेरिएंट्स पर लागू होती है. बेस-स्पेक एलएक्स हार्ड-टॉप पेट्रोल एटी आरडब्ल्यू, एएक्स(ओ) हार्ड-टॉप डीजल एमटी आरडब्ल्यू और एलएक्स हार्ड-टॉप डीजल एमटी आरडब्ल्यू की कीमत में बढ़ोतरी हुई है, जबकि अन्य सभी संस्करणों की कीमतें अपरिवर्तित हैं. लागू की गई इस मूल्य वृद्धि के साथ, महिंद्रा थार अब AX(O) हार्ड-टॉप डीजल MT RWD और अर्थ एडिशन डीजल AT 4WD के लिए क्रमशः ₹11.35 लाख और ₹17.60 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच कीमत पर उपलब्ध है.

Car Airbag: कार का एयरबैग नहीं खुला तो करें ये कानूनी उपाय, मिलेगा भरपूर मुआवजा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें