37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

KIA भारत के 300 शहरों में खोलेगी 700 सेल्स और सर्विस ‘टचपॉइंट’

KIA अब भारत में अपने सेल्स और सर्विस को बेहतर से और बेहतर बनाने में जुट गई है. किआ ने देश के 300 शहरों का चुनाव किया जहां टचपॉइंट खोले जाएंगे ये टियर 1 और टियर 2 वाले शहर होंगे.

KIA India ने इस साल के अंत तक 300 शहरों में लगभग 700 सेल्स और सर्विस ‘टचपॉइंट’ खोलने की योजना बनाई है.सेल्टोस और सोनेट जैसे मॉडल बेचने वाली यह वाहन निर्माता कंपनी पहले से ही 236 शहरों में 522 ऐसे ‘टचपॉइंट’ चला रही है.

Also Read: Xiaomi SU7 की बुकिंग शुरू होने के साथ ही Tesla का खेल खत्म!

टियर 1 और टियर 2 शहर पर फोकस

कंपनी के अनुसार, वह टियर 1 और टियर 2 बाजारों में अपनी मौजूदगी मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है, जो उसके कुल नेटवर्क क्षमता का 40 प्रतिशत योगदान करते हैं.

KIA के पास 522 टच पॉइंट

किआ इंडिया के नेशनल हेड, सेल्स एंड मार्केटिंग, हरदीप सिंह ब्रार ने कहा, “भारत में अपना परिचालन शुरू करने के बाद से, हमने अपने टचपॉइंट नेटवर्क को 285 से बढ़ाकर 522 कर दिया है. किआ की 2.0 रणनीति के तहत, हम इस साल के अंत तक 700 से अधिक टचपॉइंट का लक्ष्य रख रहे हैं, जिससे किआ की सेवाएं हमारे ग्राहकों के लिए अधिक सुलभ हो सकें.”

Also Read: BMW वाली चोर पड़ गई चक्कर में!

KIA भारत में फिलहाल चार मॉडल पर डील करती

KIA भारत में फिलहाल चार मॉडल पर डील करती जिसमें किआ सोनेट जिसकी शुरुआती कीमत Rs. 7.99 लाख रुपये है, किआ सेल्टोस जिसकी शुरुआती कीमत Rs. 10.90 लाख रुपये है और किआ कारेन्स जिसकी शुरुआती कीमत Rs. 10.45 लाख रुपये है.

KIA ev6 शानदार इलेक्ट्रिक कार

इसके साथ ही किआ ने हाल ही में भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार KIA ev6 लॉन्च की है, इसकी शुरुआती कीमत 60.95 लाख रुपये है. ये एक दमदार इलेक्ट्रिक एसयूवी है जो अपनी आधुनिक तकनीक, शानदार डिजाइन और दमदार प्रदर्शन के लिए जानी जाती है इसकी रेंज सिंगल चार्ज में 528 किलोमीटर है.

Also Read: PM Modi के काफिले से 3 बख्तरबंद गाड़ियां आउट, जानें क्या है वजह?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें