26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साल 1986, रॉयल एनफील्ड Bullet 350 का पुराना बिल देखकर आप हैरान रह जाएंगे

1986 Royal Enfield Bullet 350 Price: रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 का एक पुराना बिल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस बिल में बुलेट की ऑन-रोड कीमत मात्र 18,700 रुपये दिखाई दे रही है. आजकल सोशल मीडिया पर घूम रहा यह बिल 1986 का यानी करीब 36 साल पुराना बताया जा रहा है.

1986 Royal Enfield Bullet 350 Price: रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 भारत की सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिलों में से एक है, जिसे लोग लंबे समय से पसंद कर रहें है. रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 में समय के साथ इसके डिजाइन में कई बदलाव किया गया है, लेकिन इसका मूल लुक वही रखा गया है. जिससे इसकी लोकप्रियता बनी रह. लेकिन अब यह बाइक पहले से ज्यादा एडवांस होने के कारण वर्तमान में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2,17000 रुपये है, और ऑन-रोड कीमत लगभग 2.5 लाख रुपये तक की है. आइए जानते हैं साल 1986 में रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की कीमत.

यह भी पढ़ें: Tata Motors की ये सस्ती कार हो गई महंगी, जानिए इसके वैरिएंट की बढ़ती कीमतों के बारे में

1986 में रॉयल एनफील्ड Bullet 350 की कीमत

भारत में रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 का एक पुराना बिल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस बिल में बुलेट की ऑन-रोड कीमत मात्र 18,700 रुपये दिखाई दे रही है. आजकल सोशल मीडिया पर घूम रहा यह बिल 1986 का यानी करीब 36 साल पुराना बताया जा रहा है.

वर्तमान में रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 सीसी बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2 लाख रुपये के आस-पास है. लेकिन वायरल हो रहे इस बिल के अनुसार 1986 में रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 सिर्फ 18,700 रुपये में मिलती थी. इस बिल को इंस्टाग्राम पर oyalenfield_4567k नाम के पेज से शेयर किया गया है.

यह भी पढ़ें: जल्दी करें ये बंपर ऑफर छूट न जाए! Toyota दे रही इस हाइब्रिड कार पर Rs 94,000 का डिस्काउंट

पुराने बिल में क्या लिखा है?

यह बिल 23 जनवरी 1986 का है। इसमें डीलर का नाम और लोकेशन बोकारो (झारखंड) लिखा है. बिल से यह पता चलता है कि उस समय 350 सीसी बुलेट मोटरसाइकिल की ऑन-रोड कीमत 18800 रुपये थी, जिसे डिस्काउंट के बाद 18700 रुपये में बेचा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel