30.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Women’s Day: मुसीबत में महिलाओं का सुरक्षा कवच बनेंगे ये Mobile Apps

Top Safety Apps For Women: ऐसे कुछ मोबाइल ऐप्स के बारे में जो महिलाओं को किसी आपात स्थिति से निबटने में मदद करेंगे.

Mobile Apps for Women Safety in India: 16 दिसंबर 2012 को हुए दिल्ली गैंगरेप कांड की पीड़िता निर्भया (Nirbhaya) के दोषियों की फांसी का मामला इन दिनों देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है. इन सबके बीच हमारे सामने महिला सुरक्षा का मुद्दा हमेशा संवेदनशील बना रहेगा.

आज के दाैर में ऐसे में जरूरत इस बात की है कि महिलाााएं अपने स्तर से सुदृढ़ हों. महिलाएं अपनी सुरक्षा का पूरा इंतजाम रखें. आज के जमाने में आइटी ने हमारा काफी काम आसान कर दिया है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Womens Day 2020) के माैके पर हम आपको यहां बताने जा रहे हैं ऐसे कुछ मोबाइल ऐप्स के बारे में जो महिलाओं को किसी आपात स्थिति से निबटने में मदद करेंगे.

सेफ्टीपिन (Safetipin)

यह एप ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम, यानी जीपीएस (GPS) से लगातार यूजर के लोकेशन को ट्रैक करता है और आपातकाल के दौरान एमर्जेंसी नंबर पर वन-टच अलर्ट भेजने की सुविधा देता है. इसके साथ ही आपातकाल के दौरान आस-पास के सुरक्षा स्थानों के बारे में भी बताता है. यह एप हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं के सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड फोन और आइओएस दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम पर उपलब्ध है.

शेक2सेफ्टी (Shake2Safety)

यह एप कुछ गंभीर परिस्थितियों में सहायता प्राप्त करने के लिए बनाया गया है. इस एप के जरिये एसओएस संदेश बस फोन को हिलाकर या पावर बटन को 4 बार दबाकर पहले से सेट किये गये कॉन्टैक्ट्स को भेजा जा सकता है. फोन शेकिंग ऑप्शन को किसी भी समय यूजर एक्टिवेट या डीएक्टिवेट किया जा सकता है. ऐसे हालात में जब यूजर फोन को ऑपरेट करने में असमर्थ है, यह एप बहुत उपयोगी है.

बीसेफ (bSafe)

इस ऐप की मदद से महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखा जाता है और उनके एमर्जेंसी कॉन्टैक्ट्स, जैसे- पैरेंट्स और फ्रेंड्स को लाइव लोकेशन शेयरिंग के बारे में पता चलता है. इस ऐप की मदद से जीपीएस के जरिये मुश्किल हालात में लोकेशन के साथ एसओएस मैसेज भेजा जा सकता है.

स्मार्ट 24*7 (Smart 24*7)

यह एप एमर्जेंसी सिचुशन में यूजर के एसओएस मैसेज को सेट किये गए कॉन्टैक्ट्स को भेजती है. इस एप में एक पैनिक बटन दिया गया होता है. मुश्किल परिस्थितियों में इस बटन को दबाने पर तुरंत कॉन्टैक्ट्स को मैसेज भेजा जा सकता है.

चिल्ला (Chilla)

यह सबसे लेटेस्ट महिला सुरक्षा एप है, जो संकट की स्थिति में यूजर के चिल्लाने पर एसओएस मैसेज को एक्टिवेट कर देता है और स्वचालित रूप से उपयोगकर्ताओं के स्थान के साथ पूर्व-निर्धारित संपर्कों को अलर्ट मैसेज भेज देता है. इस एप को इस्तेमाल करने के लिए यूजर को पावर बटन को पांच बार दबाना होता है फिर यह ऐप एसओएस मैसेज उसके सेट कॉन्टैक्ट्स को भेज देता है.

सिक्योर हर एप (Secure Her App)

यह एप संकट की स्थिति में यूजर द्वारा सेट किये गए कॉन्टैक्ट्स को एमर्जेंसी मैसेज भेज देता है. इसके लिए यूजर को बस एप आइकन को केवल दो बार टैप करने की जरूरत होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें