37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Auto sales: मारुति को मिला अलादीन का चिराग, हुंडई ने लूटा खजाना

Auto sales February 2024 : कंपनियों की ओर से ग्राहकों को दिए जाने वाले डिस्काउंट ऑफर ने सेडान और एसयूवी समेत यात्री वाहनों की बिक्री में जान फूंक दी.

Auto sales February 2024 : भारत में फरवरी 2024 के दौरान हुई वाहन बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं. इस महीने में घरेलू वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी को एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) जैसा अलादीन का चिराग मिल गया. उसने यूटिलिटी वाहनों के दम पर फरवरी 2024 के दौरान यात्री वाहनों की करीब 1,97,471 इकाइयों की बिक्री की, जिसमें उसने 1,63,397 इकाइयां घरेलू बाजार में बेचे. सवारी वाहनों की बिक्री के मामले में दक्षिण कोरियाई कंपनी हुंडई ने इस दौरान करीब 50,201 इकाइयों की बिक्री कर खजाना लूट लिया. साल 2024 के फरवरी महीने के दौरान उसने पिछले साल के समान अवधि के मुकाबले करीब 6.8 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की.

Auto sales: टाटा-टोयोटा ने दर्ज की उल्लेखनीय वृद्धि

वहीं, दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने फरवरी 2024 महीने में यात्री वाहनों की बिक्री में 19 फीसदी की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है, जो जनवरी में दर्ज की गई साल-दर-साल 12 प्रतिशत की वृद्धि को पार कर गई. इस बीच, टोयोटा की भारतीय इकाई ने लगातार दूसरे महीने रिकॉर्ड तोड़ 25,220 इकाइयों की बिक्री की, जो पिछले वर्ष की तुलना में 61 फीसदी की उल्लेखनीय वृद्धि है. कंपनी ने इस वृद्धि का श्रेय अपने स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) और मल्टी-यूटिलिटी वाहन मॉडल की मजबूत मांग को दिया. वहीं, एमजी मोटर ने फरवरी में 18 फीसदी से अधिक की बिक्री वृद्धि दर्ज की. इस दौरान उसने 4,532 इकाइयां बेचीं. इस बीच, होंडा कार्स इंडिया ने फरवरी 2024 में घरेलू बिक्री में 17 फीसदी की सालाना वृद्धि दर्ज की. इस दौरान उसने 7,142 इकाइयां बेचीं.

Also Read: Rolls Royce ने पेश की दुनिया की सबसे महंगी लग्जरी कार, कीमत का लगाइए अंदाज

Auto sales: डिस्काउंट ऑफर ने बिक्री में फूंकी जान

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, विश्लेषकों का कहना है कि कंपनियों की ओर से ग्राहकों को दिए जाने वाले डिस्काउंट ऑफर ने सेडान और एसयूवी समेत यात्री वाहनों की बिक्री में जान फूंक दी. एसयूवी सेगमेंट की प्रमुख खिलाड़ी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने फरवरी में एसयूवी की बिक्री में 40 फीसदी की वृद्धि दर्ज की, जिससे उसकी कुल बिक्री 24 फीसदी बढ़ गई.

Also Read: Tata Steel विंटेज कार-बाइक रैली में इन गाड़ियों ने लूट ली महफिल

Auto sales: बढ़ रहा है टू व्हीलर बाजार

वहीं, टू व्हीलर सेगमेंट की बात करें, तो हीरो मोटोकॉर्प ने साल-दर-साल 22 फीसदी की मजबूत वृद्धि दर्ज की. फरवरी 2024 में उसने 4,33,598 इकाइयां बेचीं, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 3,56,690 इकाइयां थीं. बजाज ऑटो ने भी 25 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2,94,684 इकाइयों की बिक्री की. इन दोनों दिग्गज कंपनियों के अलावा, फरवरी 2024 के दौरान टीवीएस मोटर कंपनी ने 368,424 इकाइयों की बिक्री की, जो फरवरी 2023 से 33 फीसदी की महत्वपूर्ण वृद्धि है. इसके अलावा, इलेक्ट्रिक वाहन की बिक्री में 16 प्रतिशत की वृद्धि हुई, फरवरी 2023 में बिक्री इकाइयों की संख्या 15,522 से बढ़कर फरवरी 2024 में 17,959 हो गई. इतना ही नहीं, सुजुकी मोटरसाइकिल्स ने 83,304 इकाइयों और रॉयल एनफील्ड ने 75,935 इकाइयों की मजबूत बिक्री की.

Also Read: ‘ऑटो वाले बाबू… Mahindra Treo मंगा लो!’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें