7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Amazon Summer Appliance Sale : ब्रांडेड AC, फ्रिज, पंखा, कूलर पर यहां मिल रही 50% तक की छूट, देखें Top Deals

Amazon Summer Appliance Fest Sale Discount On Samsung, Voltas, LG, Godrej, Whirlpool, IFB, Usha, Havells, Symphony, Haier, Daikin, Sanyo AC Refrigerator Fans Air Cooler: गर्मी के मौसम ने दस्तक दे दी है और इसी के साथ पंखे, कूलर, एसी और फ्रिज की डिमांड बढ़ने लगी है. इसी बीच ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर समर एप्लायंस सेल चल रही है. 28 फरवरी तक चलनेवाली इस सेल में कम दाम में पंखे, कूलर, फ्रिज और एसी खरीदने का शानदार मौका मिल रहा है. आइए जानें टॉप ब्रांड्स पर मिलनेवाली टॉप डील्स के बारे में -

Amazon Summer Appliance Fest Sale Discount On Samsung, Voltas, LG, Godrej, Whirlpool, IFB, Usha, Havells, Symphony, Haier, Daikin, Sanyo AC Refrigerator Fans Air Cooler: गर्मी के मौसम ने दस्तक दे दी है और इसी के साथ पंखे, कूलर, एसी और फ्रिज की डिमांड बढ़ने लगी है. इसी बीच ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर समर एप्लायंस सेल चल रही है. 28 फरवरी तक चलनेवाली इस सेल में कम दाम में पंखे, कूलर, फ्रिज और एसी खरीदने का शानदार मौका मिल रहा है. आइए जानें टॉप ब्रांड्स पर मिलनेवाली टॉप डील्स के बारे में –

Amazon Summer Appliance Sale में आप सभी पॉपुलर ब्रांड्स के एप्लाएंसेज पर छूट का फायदा उठा सकते हैं. समर सेल में Samsung, Voltas, LG, Godrej, Whirlpool, IFB, Usha, Havells, Symphony और Daikin जैसे ब्रांड्स के प्रॉडक्ट्स पर 50 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है. Axis Bank के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से खरीदारी पर अतिरिक्त 10 प्रतिशत तक की छूट और नो कॉस्ट / लो कॉस्ट ईएमआई का भी लाभ मिलेगा.

रेफ्रिजरेटर पर 35% तक की छूट

Amazon पर चल रही Summer Appliance सेल में आप LG, Samsung, Whirlpool, Godrej, Haier सहित अन्य कंपनियों के रेफ्रिजरेटर्स पर 35% तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं. सेल में 5 स्टार रेफ्रिजरेटर्स को आप 13,790 रुपये और कन्‍वर्टिबल रेफ्र‍िजरेटर्स 21,290 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. 60 से अधिक नये लाॅन्च हुए रेफ्र‍िजरेटर्स में न्‍यूनतम 10 प्रतिशत की छूट उपलब्ध है. साथ ही, टॉप ब्रांड्स के रेफ्र‍िजरेटर्स 657 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्‍ट ईएमआई पर उपलब्‍ध हैं. एक्सचेंज ऑफर पर आप 12000 रुपये तक का लाभ ले सकते हैं.

Also Read: Amazon Fab Phones Fest: सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन्स पर 40% तक की छूट

AC पर 40% तक डिस्काउंट

Amazon Summer Appliance Fest में 28 फरवरी तक आप Voltas, Whirlpool, LG, IFB, Daikin, Sanyo सहित अन्य ब्रांड्स के 130 से ज्यादा एसी मॉडल्स पर आप 40 फीसदी तक की छूट पा सकते हैं. सेल में आप ऑल वेदर एसी, स्मार्ट एसी, फास्ट कूलिंग एसी को छूट में खरीद सकते हैं. सेल में AmazonBasics की 5 Star वाली Inverter Split AC को मात्र 29,609 रुपये में खरीद सकते हैं. आप IFB की Fast cooling एसी को नो कॉस्ट ईएमआई पर खरीद सकते हैं.

Cooler पर 50% तक का डिस्काउंट ऑफर

अमेजन समर एप्लायंस सेल में Symphony, Havells, Crompton, Bajaj समेत अन्य कंपनियों के कूलर्स पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल रहा है. आप अपनी जरूरत के मुताबिक पर्सनल, टॉवर और डेजर्ट कूलर्स पर लाभ ले सकते हैं. इसके साथ ही Orient Electrics, Usha, Havells, Crompton, Bajaj जैसे टॉप ब्रांड्स के सीलिंग फैंस की विस्‍तृत शृंखला पर भी अच्छी छूट मिल रही है. Axis Bank के क्रेडिट और डेबिट कार्ड के उपयोग पर अतिरिक्त 10 प्रतिशत तक का लाभ उठा सकते हैं.

Also Read: Flipkart Mobiles Bonanza: टॉप स्मार्टफोन्स पर 25000 तक की छूट, यहां जानें क्या हैं Best Deals

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें