13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sundar Pichai Salary: दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी पाते हैं Alphabet CEO, एक दिन की कमाई 5.9 करोड़ रुपये

Sundar Pichai 2019 Compensation Alphabet CEO Sundar Pichai World's Highest Paid Executive in 2019 : दिग्गज टेक कंपनी गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट (Alphabet) के सीईओ सुंदर पिचाई को साल 2019 में कॉम्पेंसेशन के रूप में 281 मिलियन डॉलर (2,144.53 करोड़ रुपये) मिला, जो विश्व में किसी एग्जिक्युटिव को मिलने वाला सबसे ज्यादा कॉम्पेंसेशन (Sundar Pichai 2019 Compensation) है. इसमें वेतन, भत्ता एवं कंपनी के शेयर एवं अन्य लाभ शामिल हैं.

Sundar Pichai 2019 Compensation Alphabet CEO Sundar Pichai World’s Highest Paid Executive in 2019 : दिग्गज टेक कंपनी गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट (Alphabet) के सीईओ सुंदर पिचाई को साल 2019 में कॉम्पेंसेशन के रूप में 281 मिलियन डॉलर (2,144.53 करोड़ रुपये) मिला, जो विश्व में किसी एग्जिक्युटिव को मिलने वाला सबसे ज्यादा कॉम्पेंसेशन (Sundar Pichai 2019 Compensation) है. इसमें वेतन, भत्ता एवं कंपनी के शेयर एवं अन्य लाभ शामिल हैं.

Also Read: Coronavirus से निपटने के लिए Google ने उठाया यह बड़ा कदम…

समाचार एजेंसी ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक Alphabet Inc. ने शेयर बाजारों को दी गई जानकारी में यह बात कही है. इसके साथ ही सुंदर पिचाई सबसे अधिक वेतन एवं अन्य लाभ प्राप्त करने वाले शीर्ष एक्जीक्यूटिव में शामिल हो गए हैं. इस रिपोर्ट के अनुसार, सुंदर पिचाई की एक दिन की सैलरी भारतीय करेंसी के हिसाब से 5.9 करोड़ रुपये है. बताते चलें कि पिचाई को पिछले साल ही गूगल के सीईओ से प्रमोट कर अल्फाबेट का सीईओ बनाया गया था.

Also Read: Google Alphabet CEO Sundar Pichai: भारतीय मूल का टेक-एग्जीक्यूटिव यूं चढ़ता गया सफलता के पायदान

कंपनी ने बताया है कि सुंदर पिचाई के पैकेज में अधिकतर हिस्सा स्टॉक अवार्ड का है. इनमें से कुछ का भुगतान Alphabet के शेयरों के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. इसका मतलब है कि यह राशि बड़ी भी हो सकती है और छोटी भी. एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि 2019 में सैलरी के रूप में पिचाई को 6,50,000 डॉलर (लगभग 4,96,06,700 रुपये) दिया गया. अल्फाबेट ने जानकारी दी है कि इस साल इस मद में पिचाई को 20 लाख डॉलर (15.26 करोड़ रुपये) दिया जाएगा. पिचाई की सैलरी अल्फाबेट कर्मचारियों के औसत कुल वेतन के 1085 गुना है.

Also Read: Google का नया फीचर, बोल कर ट्रांसलेट कर लें कोई भी भाषा

इस साल Alphabet के बोर्ड ने कम्पेंसेशन तय करने के लिए कंपनियों की उस लिस्ट में बदलाव किया है, जिनसे वह पैकेज की तुलना करती है. कंपनी ने इस लिस्ट में Netflix Inc, Comcast Corp और Salesforce.com Inc को शामिल किया है. वहीं, HP Inc और Qualcomm Inc को इस सूची से हटा लिया गया है. इस लिस्ट में Apple Inc, Amazon.com Inc और Facebook Inc भी शामिल हैं.

Also Read: Google लगाएगा नौकरियों पर ब्रेक, CEO सुंदर पिचाई ने दिये संकेत​

बताते चलें कि पिछले साल के आखिर में Alphabet के सीइओ पद से लैरी पेज ने इस्तीफा दे दिया था. इसके साथ कंपनी के सह-संस्थापक सर्गेई ब्रिन ने भी अपना पद छोड़ दिया था. इसके बाद पिचाई ने Alphabet के सीइओ के रूप में पदभार ग्रहण किया था. अब 47 वर्षीय पिचाई के ऊपर कोरोनावायस संकट और आर्थिक मंदी की वर्तमान स्थिति में Alphabet के परिचालन की जिम्मेदारी है. पिचाई पहले ही इस साल होने वाली नियुक्तियों और निवेश की योजना में कटौती की घोषणा कर चुके हैं.

Also Read: Lockdown में फंसे लोगों को खाने और ठहरने के ठिकानों की जानकारी देगा Google Map

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 1972 में भारत के चेन्नई में जन्मे सुंदर पिचाई का असली नाम पिचाई सुंदरराजन है. पिचाई ने आईआईटी, खड़गपुर से बैचलर डिग्री लेने के बाद अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमएस की डिग्री हासिल की और फिर वॉर्टन यूनिवर्सिटी से एमबीए भी किया. 2004 में वे बतौर प्रोडक्ट और इनोवेशन ऑफिसर गूगल से जुड़े थे.

Also Read: Coronavirus से लड़ाई में साथ आये Apple और Google, हर फोन में मिलेगा कोरोना ट्रैकिंग ऐप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें