14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्पाइस ने लांच किये दो नये स्मार्टफोन, XLife 403 E और XLife 480 Q

मुंबई : स्पाइस कंपनी ने दो नये स्मार्टफोन बाजार में लांच किया है. एक्सलाइफ 403 ई और एक्सलाइफ 480 क्यू के नाम से बाजार में उतारे गये है, स्पाइस एक्सलाइफ की कीमत 403 ई को 2679 रुपये है वहीं स्पाइस एक्सलाइफ 480 क्यू की कीमत 5,399 रुपये में है. स्पाइस एक्सलाइफ 403ई स्मार्टफोन 4 इंच […]

मुंबई : स्पाइस कंपनी ने दो नये स्मार्टफोन बाजार में लांच किया है. एक्सलाइफ 403 ई और एक्सलाइफ 480 क्यू के नाम से बाजार में उतारे गये है, स्पाइस एक्सलाइफ की कीमत 403 ई को 2679 रुपये है वहीं स्पाइस एक्सलाइफ 480 क्यू की कीमत 5,399 रुपये में है.

स्पाइस एक्सलाइफ 403ई स्मार्टफोन 4 इंच के डिस्प्ले के साथ आएगा. यह एक डुअल-सिम डिवाइस है. इसके मुख्य फीचर्स में 1 गीगाहर्ट्ज़ सिंगल -कोर प्रोसेसर और 256 एमबी रैम शामिल है. माइक्रो एसडी कार्ड को 16 जीबी तक के बढ़ाया जा सकता है.डिवाइस में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 1.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.
स्पाइस एक्सलाइफ 480 क्यू भी स्मार्टफोन में 4.5 इंच का डिस्पले है . स्मार्टफोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1जीबी का रैम है.इस स्मार्टफोन में 8 जीबी का इंटरनल मेमोरी है, जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकते है. एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 1.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें