30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

लॉन्‍च हुआ दो बेहतरीन ब्रांड का स्‍मार्टफोन माइक्रोसॉफ्ट Lumia 640 और लिनोवो A7000

इंतजार खत्‍म हुआ, कम कीमत में बेहतरीन फीचर का स्‍मार्टफोन चाहने वाले लोगों के लिए अच्‍छी खबर है आज भारत में दो बड़े ब्रांड का स्‍मार्टफोन लॉन्‍च चुका है. माइक्रोसॉफ्ट की लूमिया 640, 640XL और लिनोवो का A7000 समार्टफोन. माइक्रोसॉफ्ट ने लूमिया 640 और 640XL के लिए पहले ही ‘इंस्‍पिरेशन डज नॉट ओन्‍ली वर्क 9 […]

इंतजार खत्‍म हुआ, कम कीमत में बेहतरीन फीचर का स्‍मार्टफोन चाहने वाले लोगों के लिए अच्‍छी खबर है आज भारत में दो बड़े ब्रांड का स्‍मार्टफोन लॉन्‍च चुका है. माइक्रोसॉफ्ट की लूमिया 640, 640XL और लिनोवो का A7000 समार्टफोन.
माइक्रोसॉफ्ट ने लूमिया 640 और 640XL के लिए पहले ही ‘इंस्‍पिरेशन डज नॉट ओन्‍ली वर्क 9 टू 5’ नाम से मीडिया इन्‍वाइट भेज दिया है. दोनों ही फोन अपने आप में उम्‍दा फीचर के साथ है. फ्लिपकार्ट ने अपने ट्विटर पेज पर इस समार्टफोन के लिए टीजर भी पोस्‍ट कर दिया है.
वहीं लिनोवो भी आज ही अपना 4जी बजट स्‍मार्टफोन लॉन्‍च करने वाली है. इस फोन की कीमत 8999 रुपये तय की गयी है. यह स्मार्टफोन लिनोवो के पिछले A6000 का अपग्रेड वर्जन है.जबकि माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 640 की कीमत 11,999 रुपये और लूमिया 640XL की कीमत 15,799 रुपये रखी गयी है.
क्‍या हैं दोनों फोनों में खास:
फीचर माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 640, 640XL लिनोवो A7000
स्‍क्रीन साइज 5इंच (लूमिया 640), 5.7इंच(लूमिया 640XL) एचडी डिस्‍पले 5.5 इंच एचडी डिस्‍पले
नेटवर्क /सिम 3जी और 4जी वेरियंट (ड्यूअल सिम) 4जी (ड्यूअल सिम)
ओएस विंडोज 8.1 ओएस एंड्रायड लॉलीपॉप 5.0 ओएस (वाइबUI)
कैमरा 13 MP रीयर कैमरा, 5MPफ्रंट कैमरा(640XL), 8MP रीयर,1MP फ्रंट (640) 8MP रीयर कैमरा, 5MP फ्रंट कैमरा
रैम / मैमोरी 1जीबी रैम, 8जीबी इंटरनल स्टोरेज (128जीबी एक्‍सपेंडेबल) 2 जीबी रैम, 8जीबी इंटरनल स्टोरेज (32जीबी एक्‍सपेंडेबल)
बैटरी 2500 एमएएच बैटरी (640), 3000 एमएएच (640XL) 2900 एमएएच बैटरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें