22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ये रहे साल 2014 के 10 बेहतरीन स्‍मार्टफोन

साल 2014 स्‍मार्टफोन बाजारों के लिए बहुत उम्‍दा रहा. इस साल भारतीय मोबाइल बाजार दुनिया के सबसे बड़े मोबाइल फोन के बाजारों की लिस्‍ट में टॉप पर रहा. पूरे साल कई विदेशी कंपनियों ने भी भारत को अपना बाजार बनाने के लिए अपने फोन यहां लॉन्‍च किये, वहीं कई एक देशी कंपनियों ने भी इस […]

साल 2014 स्‍मार्टफोन बाजारों के लिए बहुत उम्‍दा रहा. इस साल भारतीय मोबाइल बाजार दुनिया के सबसे बड़े मोबाइल फोन के बाजारों की लिस्‍ट में टॉप पर रहा. पूरे साल कई विदेशी कंपनियों ने भी भारत को अपना बाजार बनाने के लिए अपने फोन यहां लॉन्‍च किये, वहीं कई एक देशी कंपनियों ने भी इस क्षेत्र में कई आविष्‍कार किए.
इनमें अव्‍वल रहीं चीनी कंपनियां जियाओमी, वनप्‍लस, ओप्‍पो और लिनोवो वहीं देशी कंपनियों में से कार्बन, जोलो, माइक्रोमैक्‍स, लावा मोबाइल और स्‍पाइस जैसी कंपनियों ने भी कम दामों पर बेहतरीन फीचरों वाले कई स्‍मार्टफोन बाजारमें उतारे.
जानते हैं ऐसी ही 10 स्‍मार्टफोनों के बारे में जो सालभर रही उपभोक्‍ताओं की पसंद.
1. सोनी एक्‍सपीरिया Z3 कॉम्‍पेक्‍ट
सोनी का यह स्‍मार्टफोन छोटे से स्‍क्रीन साइज 4.6 इंच के साथ बेहद कंफर्टेबल फोन है. वाटरप्रूफ फीचर वाले इस फोन में 20.7एमपी का ऑटोफोकस बैक कैमरा और 2.2 एमपी का कैमरा लगा है.
Undefined
ये रहे साल 2014 के 10 बेहतरीन स्‍मार्टफोन 11
2. LG G3
फोन में 5.5 इंच की क्‍वाड एच्‍डी स्‍क्रीन लगी है. बेहद खूबसूरत चार रंगों में उपलब्‍ध इस फोन में 13 मेगापिक्‍सल का रीयर कैमरा और 2.1 एमपी का सेल्‍फी कैमरा दिया गया है. फोन में 3000 एमएएच की बैटरी लगी है.
Undefined
ये रहे साल 2014 के 10 बेहतरीन स्‍मार्टफोन 12
3.एप्‍पल आइफोन 6
आइफोन6 के लॉन्‍च होते ही इसने युवाओं के बीच अपनी जगह बना ली. इस फोन के आकर्षक लुक और छोटे 4.7 इंच के स्‍क्रीन साइज के साथ आईओएस केनये वर्जन पर काम करती है.
Undefined
ये रहे साल 2014 के 10 बेहतरीन स्‍मार्टफोन 13
4. एचटीसी वन एम8
एचटीसी का यह स्‍मार्टफोन 5इंच के फुल एचडी स्‍मार्टफोन के साथ है. फोन एंड्रायड के लॉलीपॉप ओएस से अपडेट हो सकता है. फोन में 5एमपी का फ्रंटकैमरा लगा है.
Undefined
ये रहे साल 2014 के 10 बेहतरीन स्‍मार्टफोन 14
5. मोटोरोला मोटो एक्‍स
मोटो एक्‍स 5.2 इंच के एमोलेड डिस्‍पले के साथ है. फोन में 13 एमपी के रीयर कैमरा के साथ आगे की ओर 2 मेगापिक्‍सल का कैमरा लगा है.
Undefined
ये रहे साल 2014 के 10 बेहतरीन स्‍मार्टफोन 15
6. सैमसंग गैलेक्‍सी एस5
सैमसंग के गैलेक्‍सी एस5 में सुपर एमोलेड डिस्पले के साथ 5.1 इंच की स्‍क्रीन लगी है. 16 एमपी के रीयर कैमरे और 2एमपी के फ्रंट कैमरे के साथ फोन में 16 जीबी कीइंटरनल मैमोरी दी गयी है. फोन 4जी एलटीइ सपोर्ट करता है.
Undefined
ये रहे साल 2014 के 10 बेहतरीन स्‍मार्टफोन 16
7. ब्‍लैकबेरी पासपोर्ट
यूएस मोबाइल निर्माता कंपनी ब्‍लैकबेरी का स्‍क्‍वायर शेप स्‍मार्टफोन पासपोर्ट 4.5 इंच के टचस्‍क्रीन डिस्‍प्‍ले के साथ है. इसमें 13 मेगापिक्‍सल का कैमरा दिया गया है. फोन में 32जीबी की इंटरनल मैमोरी के साथ 3450एमएएच की बैटरी दी गयी है.
Undefined
ये रहे साल 2014 के 10 बेहतरीन स्‍मार्टफोन 17
8. वनप्‍लस वन
चीनी कंपनी वनप्‍लस ने बेहद पतला स्मार्टफोन वनप्‍लस वन लॉन्‍च किया है. एंड्रायड ओएस पर काम करने वाला यह स्‍मार्टफोन साइनोजन के ओटीए अपडेट केसाथ उपलब्‍ध है.
Undefined
ये रहे साल 2014 के 10 बेहतरीन स्‍मार्टफोन 18
9. मोटो जी
8 मेगापिक्‍सल के बैक कैमरा और 2 मेगापिक्‍सल के फ्रंट कैमरे के साथ मोटो जी में 5इंच का डिस्‍पले दिया गया है. फोन में दो स्‍पीकर भी दिया गया है. फोन में 16जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गयी है.
Undefined
ये रहे साल 2014 के 10 बेहतरीन स्‍मार्टफोन 19
10. आइफोन 5एस
आईओएस 7 ओएस पर काम करने वाले फोन आईफोन5एस को भी लोगों ने हाथों हाथ लिया.फोन में एलइडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्‍सल का कैमरा लगा है. फोन 64 जीबी तक के इंटरनल मैमोरी ऑप्‍शन में उपलब्‍ध है.
Undefined
ये रहे साल 2014 के 10 बेहतरीन स्‍मार्टफोन 20

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें