13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत में जल्‍द ही आएगा गूगल का नया Nexus 6 स्‍मार्टफोन

सैन फ्रांसिस्को: भारतीय उपमहाद्वीप में गूगल ज्‍ल्‍द ही अपना न्‍या स्‍मार्टफोन नेक्‍सस 6 लांच करने वाली है.गूगल ने मोटोरोला के साथ मिलकर एक बेहतरीन स्‍मार्टफोन उतारा है.गूगल के शीर्ष अधिकारी सुंदर पिचई ने इसकी सूचना अपने ब्‍लॉग पर देते हुए कहा कि ‘बगैर निश्चित उद्देश्य के साफ्टवेयर तैयार करने के बजाय हम नेक्सस उपकरण बनाने […]

सैन फ्रांसिस्को: भारतीय उपमहाद्वीप में गूगल ज्‍ल्‍द ही अपना न्‍या स्‍मार्टफोन नेक्‍सस 6 लांच करने वाली है.गूगल ने मोटोरोला के साथ मिलकर एक बेहतरीन स्‍मार्टफोन उतारा है.गूगल के शीर्ष अधिकारी सुंदर पिचई ने इसकी सूचना अपने ब्‍लॉग पर देते हुए कहा कि ‘बगैर निश्चित उद्देश्य के साफ्टवेयर तैयार करने के बजाय हम नेक्सस उपकरण बनाने के लिए हार्डवेयर कंपनियों के साथ भागीदारी करते हैं ताकि संभावनाओं का विस्तार हो’.

नये मोटरोला नेक्सस 6 का फ्रेम एल्यूमीनियम का है. इसमें छह इंच का एचडी डिस्‍पले के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है. फोन में 3220 एमएएच बैटरी है. यह टर्बो चार्ज के साथ आता है जिससे यूजर सिर्फ 15 मिनट चार्ज कर छह घंटे तक काम कर सकते हैं. केवल 184 ग्राम वाला यह फोन 32जीबी और 64 जीबी की स्‍टोरेज कैपीसीटी में उपलब्‍ध है.

मोटरोला ने एक बयान में कहा ‘नेक्सस 6 को इस साल भारत समेत यूरोप, एशिया-प्रशांत और उत्तरी अमेरिका के 28 देशों में पेश किया जाएगा.’भारतीय उपमहाद्वीप का महत्व अपने कारोबार के लिए बढने का संकेत देते हुए गूगल अपने नए मंहगे टैबलेट नेक्सस 9 अमेरिका एवं अन्य विकसित बाजारों के साथ भारत में नवंबर के महीने में पेश कर सकता है. गूगल ने प्रतिद्वंद्वी कंपनी एप्‍पल से एक दिन पहले नए उपकरणों को पेश करने की घोषणा की है और जो अमेरिकी समयानुसार 16 अक्तूबर को एक सम्मेलन आयोजित कर रही है.

इस संबंध में आयी खबरों से संकेत मिलता है कि क्यूपर्टिनो की कंपनी अपना ताजातरीन आइपैड एयर2 और मिनी 3 पेश कर सकती है.नेक्सस 6 स्मार्टफोन का विकास मोटरोला ने किया है और यह अग्रिम बुकिंग के लिए अक्तूबर में और दुकानों में नवंबर में उपलब्ध होगा. नेक्सस 9 टैबलेट को एचटीसी ने विकसित किया है और यह बुकिंग के लिए 17 अक्तूबर और दुकानों में तीन नवंबर से उपलब्ध होगा. सूत्रों के मुताबिक दोनों टैबलेट भारत में विश्व में अन्य जगहों के साथ-साथ नवंबर के महीने में उपलब्ध होगा.

एप्‍पल ने भी अपना नया ‘आइफोन6’ और ‘आईफोन6 प्लस’ वैश्विक स्तर पर पेश किए जाने के एक महीने में भारत में पेश किया है. भारत अरबों डालर के स्मार्टफोन का बाजार है और आईडीसी के मुताबिक यह सबसे तेज गति से बढ रहा है. भारत में पिछले साल 4.4 करोड से अधिक स्मार्टफोन हैंडसेट बिके.

पिछले महीने गूगल ने एंड्रायड वन स्मार्टफोन का पहला सेट पेश किया था. उसकी इस पहल में भारत पहला देश हैं. गूगल ने ये उपकरण तीन स्थानीय कंपनियों स्पाइस, माइक्रोमैक्स और कार्बोन के साथ मिल कर पेश किए हैं.गूगल आने वाले समय में भी अपने कुछ नये उत्पाद सबसे पहले भारत में पेश करने का संकेत दे चुकी है.

नेक्‍सस प्‍लेयर

Undefined
भारत में जल्‍द ही आएगा गूगल का नया nexus 6 स्‍मार्टफोन 2

इधर नेक्‍सस 6 स्‍मार्टफोन और नेक्‍सस 9 टैबलेट के साथ गूगल ने मीडिया स्‍ट्रीमिंग के लिए नेक्‍सस प्‍ल्‍ेयर भी लांच किया है. यह डिवाइस गूगल के सेट-ऑप बॉक्‍स और टीवी के लिए बनाए गए सॉफ्टवेयर प्‍लैटफॉर्म एंड्रायड टीवी पर काम करती है. मीडिया स्‍ट्रीमिंग इस डिवाइस को आसुस ने बनाया है. इसमें 1.8 गीगाहर्ट्ज क्‍वाडकोर प्रोसेसर लगा है.

यह डिवाइस वायस सर्च को सपोर्ट करताहै जो रिमोट कंट्रोल डिवाइस है. एक एचडीएमआई पोर्ट है लेकिनइसे इथ्‍रनेटकेबल केसाळा कनेक्‍ट करने का ऑप्‍सन नहीं दिया गया है. केवल वाईफाई की सहायता से इससे इंटरनेट कनेक्‍ट किया जा सकता है. नेक्‍स्‍स प्‍लेयर की कीमत 99 डॉलर करीब 6 हजार रुपये रखी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें