7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एचटीसी पेश करेगी ”डीजायर” सीरीज के तीन नये फोन

एचटीसी ने अधिकारिक रूप से भारत में अपना नया स्‍मार्टफोन डीजायर 816जी, डीजायर 820 और डीजायर 820 क्‍यू पेश करने की घोषणा कर दी है.डीजायर 816जी एक ड्यूअल सिम स्‍मार्टफोन है यह भारतीय बाजारों में अगले महीने से उपलब्‍ध होने लगेगा. इसकी कीमत 18,990 तय की गई है. लेकिन एचटीसी ने अपने अन्‍य दो मॉडल […]

एचटीसी ने अधिकारिक रूप से भारत में अपना नया स्‍मार्टफोन डीजायर 816जी, डीजायर 820 और डीजायर 820 क्‍यू पेश करने की घोषणा कर दी है.डीजायर 816जी एक ड्यूअल सिम स्‍मार्टफोन है यह भारतीय बाजारों में अगले महीने से उपलब्‍ध होने लगेगा. इसकी कीमत 18,990 तय की गई है. लेकिन एचटीसी ने अपने अन्‍य दो मॉडल 820 और 820 क्‍यू की कीमत अभी नहीं बतायी है लेकिन इसके बारे में बताया कि यह फोन नवंबर के शुरुआती महीने में भारतीय बाजारों में उपलब्‍ध हो सकेगा.

एचटीसी 816 जी में 5.5 इंच 720 पिक्‍सल का डिस्‍प्‍ले लगा है जो गोरिल्‍ला ग्‍लास 3 प्रोटेक्‍सन के साथ है. यह 1.2 गीगाहर्ट्ज क्‍वाडकोर क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रैगन 400 प्रोसेसर के साथ लैस है. इसका रैम 1जीबी है. बीएसआई सेंसर के साथ फोन का फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्‍सल के साथ है. इस फोन में 28 एमएम लेंस और 1080 पिक्‍सल वीडियो रिकार्डिंग की फैसील्‍ीटी है वहीं फोन का फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्‍सल के साथ और बीएसआई सेंसर सहीत है और रिकार्डिंग 1080 पिक्‍सल की है. इसकी 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी है जिसे 128 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा बढाया जा सकता है. यह फोन ड्यूअल सिम के साथ उपलब्‍ध है जिसमें 2जी,3 जी,वाइफाइ 802.11/बी/जी/एन, डीएलएनए, ब्‍लूटूथ और जीपीएस मैजूद है. डीजायर 816जी 2600 एमएएच की बैटरी के साथ है.

एचटीसी डीजायर 820 जी एंड्रायड स्‍मार्टफोन है जो क्‍वालकॉम के 64 बिट स्‍नैपड्रैगन 615 पर आधारित है. इसका डिस्‍प्‍ले 5.5 इंच के साथ है. 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्‍टोरेज के साथ इस फोन में 13 मेगापिक्‍सल का कैमरा 2.2 अपरचर के साथ लगा है. इसमें 8 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा है. डीजायर 820 के दो फ्रंट फेसिंग स्‍पीकर में बूम साउंड टेक्‍नॉलॉली लगी है. यह फोन ड्यूअल सिम कनेक्‍टीवीटी के साथ उपलब्‍ध है. डीजायर 820 भी 2600 एमएएच की बैटरी के साथ उपलब्‍ध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें