19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Auto Expo 2020: Mahindra ने पेश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार eKUV100

Mahindra EV eKUV100 at Auto Expo 2020: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी केयूवी100 का इलेक्ट्रिक संस्करण बुधवार को पेश किया. इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सरकार की फेम योजना के लाभ जोड़ने के बाद दिल्ली के शोरूम में इसकी कीमत 8.25 लाख रुपये से शुरू होती है. कंपनी ने यहां जारी ऑटो एक्सपो में […]

Mahindra EV eKUV100 at Auto Expo 2020: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी केयूवी100 का इलेक्ट्रिक संस्करण बुधवार को पेश किया. इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सरकार की फेम योजना के लाभ जोड़ने के बाद दिल्ली के शोरूम में इसकी कीमत 8.25 लाख रुपये से शुरू होती है.

कंपनी ने यहां जारी ऑटो एक्सपो में इसे पेश किया. कंपनी का दावा है कि ई-वाहन श्रेणी में यह देश की सबसे मुफीद कार है. ई-केयूवी100 एक बार चार्ज करने के बाद 147 किलोमीटर तक जा सकती है. इसमें स्वचालित गियर हैं और इसकी बैटरी को तेजी से चार्ज किया जा सकता है. यह एक घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है.

एक्सपो में कंपनी ने इसके अलावा ई-एक्सयूवी300 को भी प्रदर्शित किया. यह 2021 की दूसरी छमाही तक बाजार में उपलब्ध होगी. इसके अलावा कंपनी ने अपनी एटोन को भी पेश किया, जो एक नये जमाने का शहरी परिवहन साधन है. वहीं फनस्टर कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार भी पेश की जिसमें छत को अपनी सुविधा अनुसार लगाने और हटाने का विकल्प है.

कंपनी के प्रबंध निदेशक पवन गोयनका ने कहा कि अपनी ई-वाहन श्रेणी के लिए कंपनी ‘वहनीयता’ के सिद्धांत का पालन करती है. कंपनी ने ई-वाहन श्रेणी के लिए 1,700 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इसके अलावा कंपनी 500 करोड़ रुपये की लागत से बेंगलुरू में एक शोध-विकास केंद्र भी बना रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें