स्मार्टफोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स बनानेवाली चीनी कंपनी शाओमी ने Redmi 7A हैंडसेट भारत में लॉन्च कर दिया है. इस फोन की कीमत 5999 रुपये से शुरू होती है.
यह मूल्य 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल मेमोरी वाले वेरिएंट का है. वहीं, इसके 32 जीबी इंटरनल मेमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 6199 रुपये है.खास बात यह है कि भारत में बिकनेवाले फोन ‘मेड इन इंडिया’ होंगे.
Xiaomi Redmi 7A के फीचर्स की बात करें, तो शाओमी के इस फोन में 5.45 इंच की डिसप्ले है. यह फोन Qualcomm Snapdragon 439 प्रोसेसर के साथ आता है. पावर बैकअप के लिए इसमें 4000 एमएएच की बैटरी है.
कैमरेके मोर्चे पर शाओमी रेडमी 7ए के बैक पैनल पर 12 मेगापिक्सल का सोनी IMX486 सेंसर वाला कैमरा दिया गया है. इसमें आर्टिफिशियल सीन डिटेक्शन फीचर भी दिया जाएगा. वहीं, सेल्फी प्रेमियों के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा है.