14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Moto RAZR आ रहा नये अवतार में, दो स्क्रीन, फोल्डेबल डिजाइन के अलावा ये खूबियां हैं खास

Motorolaअपनेफ्लैगशिप RAZR फोनकी दमदार वापसी करने के लिए तैयार है और इसके रेंडर्स सामने आने लगे हैं. हाल ही में आये कुछ लीक्स में इसका फोल्डेबल डिजाइन, स्पेसिफिकेशंस और सॉफ्टवेयर से जुड़े डीटेल्स सामने आये हैं. नये Moto RAZR का रिटेल बॉक्स लीक हुई है. Moto RAZR के प्रेस रेंडर्स में फोन के फोल्डेबल डिजाइन […]

Motorolaअपनेफ्लैगशिप RAZR फोनकी दमदार वापसी करने के लिए तैयार है और इसके रेंडर्स सामने आने लगे हैं. हाल ही में आये कुछ लीक्स में इसका फोल्डेबल डिजाइन, स्पेसिफिकेशंस और सॉफ्टवेयर से जुड़े डीटेल्स सामने आये हैं.

नये Moto RAZR का रिटेल बॉक्स लीक हुई है. Moto RAZR के प्रेस रेंडर्स में फोन के फोल्डेबल डिजाइन के अलावा वह बॉक्स भी दिखा है, जिसमें फोन आनेवाला है. रेंडर्स के मुताबिक, नया फोल्डेबल Moto RAZR सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड की तरह ही डुअल स्क्रीनवाला फोल्डेबल होगा. साइज में यह फोन छोटा होगा.

सैमसंग का फोल्डेबल फोन जहां किताब की तरह साइड से ओपन होता है, वहीं, मोटोरोला रेजर फ्लिप फोन्स की तरह फोल्ड हो जाएगा. इसमें बाहर की ओर सिंगल कैमरा देखने को मिल सकता है और फोन में आईफोन-एक्स जैसा नॉच डिस्प्ले भी देखने को मिल सकता है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Moto RAZR फोल्डेबल फोन में स्नैपड्रैगन 710 SoC और 6.2 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रेजॉलूशन 876 x 2142 पिक्सल होगा. मेन डिस्प्ले के अलावा इस फोन में एक आउटर डिस्प्ले भी होगा, जिसपर नोटिफिकेशन बिना फोन को खोले ही नजर आयेगा.

वहीं, छोटे डिस्प्ले वाले फोन का रेजॉल्यूशन 600×800 पिक्सल होगा. मोटोरोला Razr फोन के सेकंडरी डिस्प्ले को सभी ऐप्स का ऐक्सेस नहीं होगा और इसपर फुल एंड्रॉयड एक्सपीरियंस नहीं मिलेगा. इस स्क्रीन पर लिमिटेड फंक्शंस ही दिये जाएंगे.

इसका पहला वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा. वहीं, दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आ सकता है. फोन में 2730 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है जो 27W टर्बोपावर चार्जिंग सपोर्ट के साथ सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें