20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Redmi 7 लॉन्च : शाओमी का नया बजट स्मार्टफोन, यहां जानें कीमत और सारे फीचर्स

Xiaomi ने रेडमी सीरीज का नया स्मार्टफोन Redmi 7 भारत में लॉन्च कर दिया है. यह रेडमी 6 का अपग्रेडेड वर्जन है. रेडमी 7 की खासियतों की बात करें, तो इस फोन में 4000 एमएएच की बैटरी के साथ स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन की बड़ी खासियत इसमें दी गई बैटरी, डिजाइन […]

Xiaomi ने रेडमी सीरीज का नया स्मार्टफोन Redmi 7 भारत में लॉन्च कर दिया है. यह रेडमी 6 का अपग्रेडेड वर्जन है. रेडमी 7 की खासियतों की बात करें, तो इस फोन में 4000 एमएएच की बैटरी के साथ स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन की बड़ी खासियत इसमें दी गई बैटरी, डिजाइन और इसकी आक्रामक कीमत है.

इसके अलावा, रेडमी 7 फोन में एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित एमआईयूआई 10 मिलेगा. रेडमी 7 में 6.26 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1520 पिक्सल होगा. इस फोन में क्वॉलकॉम का ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर, 2 जीबी व 3 जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज मिलेगी, जिसे 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा. डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिलेगा.

रेडमी 7 के कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा है जिसमें एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है. वहीं फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का मिलेगा. दोनों कैमरे के साथ एआई का सपोर्ट और फ्लैश लाइट मिलेगी. कैमरे के साथ एआई ब्यूटी मोड 4.0 भी मिलेगा.

Redmi Y3 भारत में लॉन्च, 32MP सेल्फी कैमरे से लैस यह स्मार्टफोन आया सस्ते में

भारत में रेडमी 7 की कीमत 7,999 रुपये से शुरू होती है. इस कीमत में 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा. वहीं, Redmi 7 के 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है. फोन की बिक्री 29 अप्रैल से Amazon, Mi.com और Mi Stores से होगी. यह फोन कॉमेट ब्लू, एक्लिप्स ब्लैक और लुनार रेड कलर वेरिएंट में मिलेगा. फोन के साथ जियो की ओर से 2,400 रुपये का कैशबैक और डबल डाटा मिलेगा.

फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी दी गयी है. कंपनी का दावा है कि यह बैटरी फुल चार्ज करके 400 घंटे तक का बैकअप दे सकती है. बैटरी 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है और इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड ऑप्टिमाइजेशन होने की बात भी कंपनी कर रही है जो बैटरी बैकअप को बढ़ाएगा.

कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें, तो इसमें डुअल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ v4.2, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, फिंगरप्रिंट सेंसर और 3.5एमएम का हेडफोन जैक मिलेगा. इसकेअलावा, इस फोन पर P2i स्प्लैश कोटिंग दी गयी है, यानि पानी के हल्के छींटे से फोन खराब नहीं होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें