सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने स्मार्टफोन के लिए एक नया ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप के जरिये फोटो, विडियो शेयर किया जा सकता है. ऐप की खासियत है कि शेयर की गई चीजें अपने आप डिलीट हो जाएंगी. इसके लिए फेसबुक अकाउंट की जरूरत भी नहीं पड़ेगी.
स्लिंगशॉट पर मोबाइल नंबर से साइन-अप करके फोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट में मौजूद लोगों से या फेसबुक फ्रेंड्स को खोजकर जुड़ सकते हैं. फेसबुक ने ऐसे समय में इस ऐप को लॉन्च किया है जिस समय में फोन मैसेजिंग सर्विस की मांग बढ़ने लगी है. इस ऐप को ऐंड्रॉयड और आइओएस पर लॉन्च किया गया है. फिलहाल इसे केवल अमेरिकी लोग इस्तेमाल कर सकते हैं, उम्मीद है कि जल्द ही इसे दुनिया के बाकी देशों के लिए दिया जाएगा.