चीन की स्मार्टफोन कंपनी शाओमी 7 जून को नया स्मार्टफोन लांच कर रही है. कंपनी ने फोन के लांचिंग की तैयारी पूरी कर ली है. कंपनी ने इसके लिए मीडिया को निमंत्रण भेजना शुरू कर दिया है. इस निमंत्रण पत्र में फोन के विषय में छोटी सी जानकारी दी गयी है. इसमें एक तस्वीर का इस्तेमाल हुआ है जो फोन की खासियत की तरफ इशारा करता है. इस फोन में सेल्फी पर विशेष ध्यान दिये जाने की चर्चा है.
Advertisement
7 जून को नया फोन ला रहा है शाओमी
चीन की स्मार्टफोन कंपनी शाओमी 7 जून को नया स्मार्टफोन लांच कर रही है. कंपनी ने फोन के लांचिंग की तैयारी पूरी कर ली है. कंपनी ने इसके लिए मीडिया को निमंत्रण भेजना शुरू कर दिया है. इस निमंत्रण पत्र में फोन के विषय में छोटी सी जानकारी दी गयी है. इसमें एक तस्वीर का […]
इस फोन में फेसअनलॉक फीचर दिया जा सकता है. इस फोन में और क्या दूसरी खासियत होगी. बाजार में इसकी कीमत क्या होगी इस पर अभी खुलासा नहीं किया गया है. कंपनी मुख्य रूप से इन दो सुविधाओं पर ध्यान देने की कोशिश कर सकती है जिसमें फेसलॉक और सेल्फी फीचर को और दमदार बनाने की तरफ ध्यान हो रसकता है.
इस फोन की लॉन्चिंग 7 जून को दोपहर में लगभग 1.30 बजे की जा सकती है. इस पूरे इवेंट को लाइव किया जा सकता है. इसे शाओमी अपने वेबसाइट पर भी लाइव चलायेगा. यह फोन रेडमी Y1 का अपग्रेड वर्जन हो सकता है. शाओमी पहले ही भारतीय बाजार में अपना कब्जा जमा चुकी है. हाल में ही कंपनी ने Redmi S2 लॉन्च किया था. इस फोन को कंपनी ने ‘बेस्ट रेडमी स्मार्टफोन’ कहा था. अब इस नये फोन का भी प्रचार कंपनी जोरशोर से कर रही है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement