28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

11 Digit Mobile Number: बदल जाएगा आपका मोबाइल नंबर, जानिए TRAI का नया नियम

11 Digit Mobile Number, TRAI New Rule: 15 जनवरी से लैंडलाइन से मोबाइल फोन पर कॉल (landline to mobile calling) करते समय नंबर से पहले शून्य यानी 'जीरो' (0) लगाना होगा. दूरसंचार विभाग (telecom companies) द्वारा इससे जुड़े ट्राई (TRAI) के प्रस्ताव को स्वीकार किये जाने के बाद अब यह नियम अस्तित्व में आ गया है.

11 Digit Mobile Number, TRAI New Rule: 15 जनवरी से लैंडलाइन से मोबाइल फोन पर कॉल (landline to mobile calling) करते समय नंबर से पहले शून्य यानी ‘जीरो’ (0) लगाना होगा. दूरसंचार विभाग (telecom companies) द्वारा इससे जुड़े ट्राई (TRAI) के प्रस्ताव को स्वीकार किये जाने के बाद अब यह नियम अस्तित्व में आ गया है. फिक्स्ड लाइन और मोबाइल के लिए भविष्य में और अधिक नंबर बांटे जा सकें, इसके लिए यह व्यवस्था अपनायी गई है.

बता दें कि ट्राई ने इस तरह के कॉल के लिए पिछले साल मई महीने में मोबाइल नंबर से पहले जीरो लगाने की सिफारिश की थी. इससे टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों को अधिक नंबर बनाने की सुविधा मिल सकेगी. टेलीकॉम कंपनियों ने इस बदलाव को लेकर अपने सब्सक्राइबर्स को नोटिफिकेशन भेजना शुरू कर दिया है. रिलायंस जियो अपने यूजर्स को ऐसे मैसेज भेज रही है. नीचे देखें-

Undefined
11 digit mobile number: बदल जाएगा आपका मोबाइल नंबर, जानिए trai का नया नियम 2

दूरसंचार विभाग ने बीते नवंबर माह में एक सर्कुलर के जरिये बताया कि लैंडलाइन से मोबाइल पर नंबर डायल करने के तरीके में बदलाव की ट्राई की सिफारिशों को मान लिया गया है. सर्कुलर के अनुसार, नियम को लागू करने के बाद लैंडलाइन से मोबाइल पर कॉल करने के लिए नंबर से पहले जीरो डायल करना होगा.

दूरसंचार कंपनियों को लैंडलाइन के सभी ग्राहकों को जीरो डायल करने की सुविधा देनी होगी. इस तरीके में आ रहे बदलाव से टेलीकॉम कंपनियों को मोबाइल सर्विस के लिए 254.4 करोड़ अतिरिक्त नंबर बनाने करने की सुविधा मिलेगी. यह भविष्य की जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगी.

Also Read: Smartphone Under 10000 : शानदार खूबियों के साथ आया Vivo का सस्ता स्मार्टफोन, साथ मिलेगा JIO Offer Also Read: Amazon Great Republic Day Sale: अमेजन पर सेल 20 जनवरी से, आधे दाम पर फोन खरीदने का मौका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें