11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैमसंग ने लॉन्च किया फ्लिप स्मार्टफोन, फीचर्स जानकर आपके मुंह से निकलेगा OMG

मुंबई : दक्षिण कोरियन टेक्नॉलॉजी दिग्गज सैमसंग ने फ्लिप स्मार्टफोन SM- G9298 लॉन्च किया है जिसका इंतजार मोबाइल की चाहत रखने वाले काफी दिनों से कर रहे थे. पिछले कुछ महीनों से इससे जुड़ी खबरें मीडिया में प्रकाशित हो रहीं थीं. इस स्मार्टफोन को लीडर 8 भी कहा जा रहा है. पिछले साल सैमसंग ने […]

मुंबई : दक्षिण कोरियन टेक्नॉलॉजी दिग्गज सैमसंग ने फ्लिप स्मार्टफोन SM- G9298 लॉन्च किया है जिसका इंतजार मोबाइल की चाहत रखने वाले काफी दिनों से कर रहे थे. पिछले कुछ महीनों से इससे जुड़ी खबरें मीडिया में प्रकाशित हो रहीं थीं. इस स्मार्टफोन को लीडर 8 भी कहा जा रहा है. पिछले साल सैमसंग ने W2017 फ्लिप फोन लॉन्च किया था जो सिर्फ चीनी मार्केट के लिए ही था.

नए क्लैमशेल यानी फ्लिप स्मार्टफोन में पहले से बेहतर स्पेसिसिफिकेशन्स हैं. आइए जानते हैं इसकी खासियत
1. स्मार्टफोन की स्क्रीन 4.2 इंच की है जिसका रिजोलुशन फुल एचडी है.
2. स्मार्टफोन में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर दिया गया है. यह क्वॉडकोर प्रोसेसर है.
3. सैमसंग के इस फ्लिप फोन में 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गयी है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के माध्‍यम से बढ़ा कर 256GB तक किया जा सकता है.
4. फोटोग्राफी के लिए इसमें f/1.7 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा स्मार्टफोन में दिया गया है.
5. स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
अन्य खासियत
1. स्मार्टफोन में वायरलेस चार्जिंग दी गयी है जो सैमसंग पे सपोर्ट है और रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.
2. कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स की तरह ही इसमें ऑलवेज ऑन डिस्प्ले मौजूद है.
3. कनेक्टिविटी के लिए इसमें स्टैंडर्ड फीचर्स उपलब्ध कराये गये हैं.
4. स्मार्टफोन में 4G LTE सहित माइक्रो यूएसबी, वाईफाई, एनएफसी, ब्लूटूथ और जीपीएस शामिल हैं.
5. स्मार्टफोन में 2,300mAh की बैटरी दी गयी है.
6. कंपनी का दावा है कि स्मार्टफोन की बैटरी 68 घंटे की स्टैंडबाइ बैकअप देगी.
नोट : फिलहाल इस फ्लिप स्मार्टफोन को भी कंपनी ने चीन के लिए ही लॉन्च किया है. दूसरे बाजार में यह कब लॉन्च होगा इसकी जानकारी कंपनी ने नहीं दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें