ePaper

बिहार के इस जिले में बनेगा 19 KM लंबा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे बाईपास, लोगों को जाम से मिलेगी राहत

7 Jan, 2026 4:56 pm
विज्ञापन
greenfield expressway bypass| 19-km-long Greenfield bypass will be built in Aurangabad

एक्सप्रेस वे बाईपास की सांकेतिक तस्वीर

Expressway In Bihar: औरंगाबाद में रोजाना लगने वाले जाम से राहत दिलाने के लिए बाईपास निर्माण की तैयारी फिर तेज हो गई है. विभाग की ओर से 19 किलोमीटर लंबे नए बाईपास का प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिससे शहरवासियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.

विज्ञापन

Expressway In Bihar: बिहार के औरंगाबाद शहर को लंबे समय से जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है. खासकर एनएच-139 के शहर के बीच से गुजरने की वजह से रोजाना भारी वाहनों और आम ट्रैफिक का दबाव बना रहता है. इसी समस्या से राहत दिलाने के लिए एक बार फिर बाईपास निर्माण की पहल शुरू हुई है.

शहर के बीच से गुजरने वाले एनएच-139 पर दिनभर ट्रक, हाइवा और ट्रेलर चलते रहते हैं. इससे शहर में अक्सर लंबा जाम लग जाता है और आम लोगों को काफी परेशानी होती है. इसी को देखते हुए पहले भी बाईपास बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया था, लेकिन वह आगे नहीं बढ़ सका.

पहले चरण में 9 किलोमीटर का भेजा गया था प्रस्ताव

पहले चरण में करीब 9 किलोमीटर लंबे बाईपास का प्रस्ताव बनाकर NHAI, नई दिल्ली को भेजा गया था. यह बाईपास शहरी इलाके से होकर गुजरने वाला था. इसमें भूमि अधिग्रहण की लागत काफी अधिक आ रही थी. इसी वजह से इस योजना को रोक दिया गया. उस समय अनुमानित लागत करीब 835 करोड़ रुपए थी, जिसमें 490 करोड़ भूमि अधिग्रहण और 345 करोड़ सड़क निर्माण पर खर्च होने थे. योजना रद्द होने से शहरवासियों को निराशा हुई थी.

नए प्रस्ताव में 19 किलोमीटर लंबा बाईपास बनाने की तैयारी

अब विभाग की ओर से नए सिरे से बाईपास निर्माण की योजना बनाई गई है. नए प्रस्ताव के तहत करीब 19 किलोमीटर लंबा बाईपास बनाने की तैयारी है. यह बाईपास नगर परिषद क्षेत्र से बाहर से गुजरेगा, जिससे शहर के अंदर के ट्रैफिक पर असर नहीं पड़ेगा. भारी वाहनों को शहर में प्रवेश नहीं करना पड़ेगा और जाम से काफी हद तक राहत मिलने की उम्मीद है.

जाम की समस्या से मिलेगी राहत

प्रस्तावित बाईपास खैरी मोड़ से शुरू होकर मंजुराही, रायपुरा और पवई गांवों से होते हुए भड़कुर गांव के पास अंबा की ओर जाने वाली सड़क से एनएच-139 से जुड़ेगा. यह पूरा मार्ग शहरी क्षेत्र के बाहर रहेगा, जिससे शहर में रोज लगने वाले जाम की समस्या कम होगी.

नए एलाइन्मेंट का डीपीआर तैयार

फिलहाल नए एलाइन्मेंट का डीपीआर तैयार किया जा चुका है. इसे जल्द ही एनएचएआई को भेजा जाएगा. एनएचएआई जिस डीपीआर को मंजूरी देगा, उसी के आधार पर आगे निर्माण कार्य शुरू होगा. औरंगाबाद में रोजाना ओवरब्रिज, जीटी रोड, रामाबांध बस स्टैंड और सर्विस रोड के आसपास जाम की स्थिति बनी रहती है. कई बार हालात इतने खराब हो जाते हैं कि पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है.

Also Read: बिहार के लोग अगले 7 दिन के लिए हो जाएं सावधान, IMD ने जारी किया इन 23 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

विज्ञापन
Abhinandan Pandey

लेखक के बारे में

By Abhinandan Pandey

भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें