ePaper

नए साल के पहले ही दिन हुई दिल दहला देने वाली घटना! युवक की गला रेतकर हत्या 

1 Jan, 2026 2:46 pm
विज्ञापन
Aurangabad Crime News

घटनास्थल पर बातचीत करते एसपी

Bihar Crime News: नए साल के पहले दिन औरंगाबाद के सिन्दुरिया गांव में दिल दहला देने वाली वारदात हुई. 41 साल के दिलीप सिंह की गला रेतकर हत्या, हाईवे किनारे मिला शव. गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम किया, पुलिस जांच में जुटी.

विज्ञापन

राजू रंजन/औरंगाबाद/बिहार: नए साल की सुबह औरंगाबाद जिले के बारुण थाना क्षेत्र के सिन्दुरिया गांव में डर और सन्नाटा लेकर आई. गांव के लोगों ने कभी नहीं सोचा था कि साल की पहली ही तारीख उन्हें ऐसी खौफनाक खबर सुनने को मिलेगी.

क्या है पूरा मामला ? 

सिन्दुरिया गांव के रहने वाले रमेश सिंह के 41 साल के बेटे दिलीप सिंह की अज्ञात अपराधियों ने बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी. दिलीप का शव गांव के पास नेशनल हाईवे के किनारे पड़ा मिला. जैसे ही यह खबर फैली, पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. लोग घरों से बाहर निकल आए और माहौल गम और गुस्से से भर गया.

गांववालों ने जाम किया सड़क 

घटना से नाराज ग्रामीणों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कुछ देर के लिए नेशनल हाईवे को जाम कर दिया. सड़क जाम होने से वाहनों की लंबी कतार लग गई और आवागमन ठप हो गया.

पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराया 

सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल, एसडीपीओ संजय पांडे और बारुण थानाध्यक्ष रंजीत कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने ग्रामीणों से बात की, उन्हें समझाया और हालात को शांत कराया. इसके बाद सड़क जाम हटाया गया.

Also read: आर्केस्ट्रा की लड़कियों से हुई दोस्ती, स्मैक के गिरफ्त में आया 16 साल का लड़का, गायब होने के महीनों बाद मिला 

पुलिस ने क्या कहा ? 

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है और जल्द ही हत्या का खुलासा कर लिया जाएगा. फिलहाल गांव में डर का माहौल है और लोग इंसाफ का इंतजार कर रहे हैं.

विज्ञापन
Nishant Kumar

लेखक के बारे में

By Nishant Kumar

Nishant Kumar: निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें