21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Asia Cup 2022: चोट के कारण बाहर होने के बाद भी शाहीन अफरीदी टीम के साथ पहुंचे यूएई, जानें वजह

भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत एशिया कप में 28 अगस्त को होगी. पाकिस्तान के मुख्य गेंदबाज शाहीन अफरीदी चोट के कारण बाहर हो गये हैं. इसके बावजूद वे टीम के साथ संयुक्त अरब अमीरात पहुंचे हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक प्रवक्ता ने इसका कारण बताया है.

एशिया कप 2022 से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है क्योंकि उनके फ्रंटलाइन तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को संयुक्त अरब अमीरात में छह टीमों की प्रतियोगिता से बाहर कर दिया गया है. 22 वर्षीय इस गेंदबाज के घुटने की चोट पाकिस्तान के लिए एक बड़ा झटका है. पाकिस्तान को रविवार 28 अगस्त को कट्टर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करनी है.

बाबर आजम के अनुरोध पर अफरीदी गये यूएई

टूर्नामेंट से बाहर होने के बावजूद शाहीन अफरीदी ने पाकिस्तान टीम के साथ यात्रा की. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज के यूएई में रहने का कथित तौर पर कप्तान बाबर आजम ने अनुरोध किया है. विशेष रूप से, अफरीदी तीन मैचों की एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय श्रृंखला के लिए टीम के साथ नीदरलैंड भी गये थे. डॉक्टरों ने उन्हें चार से छह सप्ताह के लिए आराम करने की सलाह दी थी, जिसके बाद उन्हें एशिया कप से प्रभावी रूप से बाहर कर दिया गया था.

Also Read: Asia Cup 2022 से शाहीन अफरीदी के बाहर होते ही मोहम्मद आमिर ट्विटर पर कर रहे हैं ट्रेंड, जानें क्यों
पीसीबी प्रवक्ता ने बतायी वजह

पीसीबी के एक प्रवक्ता ने पाकिस्तान में स्थानीय मीडिया से पुष्टि की, बाबर चाहता था कि वह टीम के साथ रहे. प्रबंधन उसकी चोट के पुनर्वसन की बारीकी से निगरानी करना चाहता है. वह टीम के साथ दुबई में ही रहेगा. यह अफरीदी ही थे जिन्होंने पिछले साल टी-20 विश्व कप में भारत पर पाकिस्तान की जीत की शुरुआत की थी, जो संयुक्त अरब अमीरात में ही खेला गया था. उनके अक्टूबर में न्यूजीलैंड में टी-20 अंतरराष्ट्रीय त्रिकोणीय श्रृंखला के साथ एक्शन में लौटने की उम्मीद है, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप होगा.

शाहीन को आराम की दी है सलाह

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गेंदबाज की चोट के बारे में जारी विज्ञप्ति में कहा, शाहीन को पीसीबी की मेडिकल एडवाइजरी कमेटी और स्वतंत्र विशेषज्ञों ने ताजा स्कैन और रिपोर्ट के बाद 4-6 हफ्ते आराम करने की सलाह दी है.’ पीसीबी के एक चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि अफरीदी के आराम के साथ ठीक होने की उम्मीद है. पीसीबी की विज्ञप्ति में डॉक्टर नजीबुल्लाह सूमरो के हवाले से कहा गया, मैंने शाहीन से बात की है और वह इस खबर से काफी परेशान है, लेकिन वह एक बहादुर युवक है, जिसने अपने देश और टीम की सेवा के लिए मजबूती से वापसी करने की कसम खाई है.”

Also Read: ASIA CUP 2022: शाहीन अफरीदी की जगह पाकिस्तान ने इस घातक गेंदबाज को किया टीम में शामिल

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel