ePaper

सीटू की जिला-व्यापी पदयात्रा कांकसा से शुरू

7 Dec, 2025 11:53 pm
विज्ञापन
सीटू की जिला-व्यापी पदयात्रा कांकसा से शुरू

राज्य और केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ लोगों को जागरूक करने का अभियान

विज्ञापन

उद्योग, बेरोजगारी और जन-मुद्दों पर आंदोलन को गति दुर्गापुर. उद्योग, बेरोज़गारी और रोजमर्रा के जन–मुद्दों को लेकर सीटू पश्चिम बर्धमान जिला कमेटी की जिला-व्यापी पदयात्रा (जत्था) रविवार से शुरू हुई. कांकसा से निकली यह पदयात्रा बमुनारा होते हुए दुर्गापुर के कालीगंज पहुंची. इस जत्थे में बड़ी संख्या में सीटू, एआईकेएस और एआईएडब्ल्यूयू के सदस्य शामिल रहे. पदयात्रा में राज्य छात्र संगठन की नेत्री आयुषी घोष भी शामिल रहीं. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में समाज को धर्म और संप्रदाय के नाम पर बांटने का प्रयास हो रहा है, जबकि आम लोगों की असली जरूरत रोजगार, शिक्षा, रोटी-कपड़ा-मकान जैसी बुनियादी सुविधाएं हैं. उनका आरोप है कि राज्य और केंद्र सरकार इन सभी मुद्दों पर विफल साबित हुई हैं. आयुषी घोष ने बताया कि संगठन की ओर से यह पदयात्रा राज्य के कई जिलों में एक साथ शुरू की गयी है. उद्देश्य है साधारण जनता के बीच जाकर सरकारों की विफलताओं से उन्हें अवगत कराना और मुद्दों को लेकर जागरूकता फैलाना. उन्होंने कहा कि 7 से 15 दिसंबर तक चलने वाली इस पदयात्रा में सीटू, एआईकेएस और एआईएडब्ल्यूयू संयुक्त रूप से हिस्सा ले रही हैं. जत्था कांकसा, दुर्गापुर, जामुड़िया, अंडाल, बर्नपुर, आसनसोल, सांकतोड़िया और चित्तरंजन तक निकाला जायेगा. रैली में माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम, डीवाईएफआई की राज्य सचिव मीनाक्षी मुखर्जी और माकपा नेता पार्थ मुखर्जी के नेतृत्व की भी घोषणा की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
GANESH MAHTO

लेखक के बारे में

By GANESH MAHTO

GANESH MAHTO is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें