ePaper

पवन सिंह के घर पहुंची ज्योति सिंह, पुलिस ले गई थाने, बोली- पति के घर आना गुनाह कैसे

5 Oct, 2025 5:46 pm
विज्ञापन
पवन सिंह के घर पहुंची ज्योति सिंह, पुलिस ले गई थाने, बोली- पति के घर आना गुनाह कैसे

फोन पर बात करती ज्योति सिंह

Pawan Singh: पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह उनके घर पहुंची. ज्योति सिंह ने कहा कि लोगों के कहने पर मैं अपने पति से घर आई थी लेकिन मुझे बार-बार बेइज्जत किया जा रहा है. ज्योति सिंह ने कहा कि अपने पति से घर आना कोई जुर्म है जो पुलिस मुझे धमकी दे रही है.

विज्ञापन

Pawan Singh: भोजपुरी गायक और बीजेपी नेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह जब उनके लखनऊ वाले घर पर आई तो पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो रोते हुए बता रही हैं कि SHO ने उन्हें धमकी दी है.

ज्योति सिंह ने क्या कहा

वीडियो में ज्योति सिंह ने कहा, “मैं अपनी अपने पति पवन सिंह के घर आई हूं. पवन सिंह ने मेरे ऊपर FIR की है. हम आपके (Fans) कहने पर यहां आये थे क्योंकि आपने कहा था कि भाभी आप जाइये, देखते हैं कौन निकालता है? मैं उनकी पत्नी बनके यहां आई हूं. देखिये पुलिस के लोग हमको लेने आए हैं.”

ज्योति ने आगे पुलिस से सवाल करते हुए कहा कि आप किस केस में मुझे थाने ले जा रही है. आप एक रीजन दीजिये. इसके जवाब में महिला पुलिस ने कहा कि आपके तरफ से भी मारपीट की शिकायत की गई है तो ज्योति सिंह ने कहा कि मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा है.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

पवन सिंह के लिए सोशल मीडिया पर लिखी- प्रिय पति देव श्री पवन सिंह जी…

ज्योति सिंह ने इसके पहले इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “प्रिय पति देव श्री पवन सिंह जी, मैं कल आपसे और आपके परिवार से मिलने आपके निवास स्थान लखनऊ आ रही हूं. मुझे उम्मीद ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप मुझसे जरूर मिलेंगे.”

ज्योति ने आगे लिखा, “अगर आप कहीं और भी होंगे तो मैं आपका इंतजार अगले दो दिन तक वहां करूंगी या फिर आप जहां भी मुझे बुलाएंगे मैं आपसे मिलने वहां आ जाऊंगी. तो विनम्र निवेदन है कि आप मुझसे जरूर मिलें. बहुत सारी बातें करनी हैं और बहुत कुछ निर्णय आपके साथ बैठकर लेना है. इसलिए आप प्लीज मुझसे जरूर मिलिएगा. आपकी पत्नी ज्योति.”

इसे भी पढ़ें: एक बूथ पर 1200 से ज्यादा मतदाता नहीं, वोटिंग प्रक्रिया होगी लाइव, बिहार इसे लागू करने वाला पहला राज्य

विज्ञापन
Paritosh Shahi

लेखक के बारे में

By Paritosh Shahi

परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें