धनबाद : धनबाद स्टेशन का स्वरूप बदल जायेगा. इसकी तैयारी कर ली गयी है. धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक से डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) की लाइन गुजरेगी, जो सीधे गोमो जायेगी. प्लेटफॉर्म संख्या एक पर स्थित कार्यालय व फूड स्टॉल को स्टेशन के मुख्य भवन में शिफ्ट किया जायेगा. स्टेशन में हो रहा बदलाव इसका एक हिस्सा है.
Advertisement
प्लेटफॉर्म नं. 1 से गुजरेगा डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर
धनबाद : धनबाद स्टेशन का स्वरूप बदल जायेगा. इसकी तैयारी कर ली गयी है. धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक से डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) की लाइन गुजरेगी, जो सीधे गोमो जायेगी. प्लेटफॉर्म संख्या एक पर स्थित कार्यालय व फूड स्टॉल को स्टेशन के मुख्य भवन में शिफ्ट किया जायेगा. स्टेशन में हो रहा बदलाव […]
इस काम की गति को तेज करने के लिए गुरुवार को डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में डीएफसीसी की बैठक हुई. बैठक में एडीआरएम आशीष कुमार, सीनियर डीएनइ को-ऑर्डिनेशन बीके सिंह समेत अन्य मौजूद थे. बैठक में तय हुआ कि गोमो और कोडरमा में न्यू जंक्शन बनाया जायेगा, जो डीएफसीसी के लिए होगा.
प्लेटफॉर्म संख्या एक पर बिछेगी लाइन : प्लेटफाॅर्म संख्या एक से डीएफसीसी की लाइन बिछाई जायेगी. इसकी तैयारी लगभग कर ली गयी है. जल्द की काम शुरू होगा. प्लेटफॉर्म संख्या एक को तोड़ दिया जायेगा. सीधी लाइन धनबाद से गोमो तक जायेगी.
सर्कुलेटिंग एरिया विकसित होगा : धनबाद स्टेशन के बाहर स्थित सर्कुलेटिंग एरिया को भी विकसित किया जायेगा.
यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसे देखते हुए एरिया को जनसुविधा के साथ जोड़ा जायेगा. साथ ही, चोपड़ा पेट्रोल पंप के बगल से स्टेशन आने वाले वीआइपी रास्ते को बड़ा किया जायेगा. इसका फायदा आम यात्रियों को मिलेगा. इसी रास्ते से लोग पार्सल, आरपीएफ, रेल डाक व जीआरपी थाना का रास्ता है. पैदल पुल का भी रास्ता यही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement