मुजफ्फरपुर : भाजपा नेता देवी लाल की जब्त बंदूक की एफएसएल जांच पूरी हो गयी है. गन्नीपुर स्थित एफएसल लैब में बंदूक की बैलस्टिक जांच की गयी. इसके बाद विभाग ने बंदूक को नगर थाने की पुलिस काे लाैटा दी है. एफएसएल ने सील बंद लिफाफे में बंदूक के साथ जांच रिपाेर्ट भी साैंपी है. हालांकि रिपोर्ट के सील बंद होने व नगर थाने की पुलिस ने अब तक काेर्ट से जांच रिपाेर्ट की प्रति हासिल नहीं करने के कारण पुलिस अधिकारी अभी यह स्पष्ट नहीं कर पा रहे हैं कि विवाद के दाैरान देवीलाल की बंदूक से गाेली चली थी अथवा नहीं.
Advertisement
भाजपा नेता की जब्त बंदूक की एफएसल जांच हुई पूरी
मुजफ्फरपुर : भाजपा नेता देवी लाल की जब्त बंदूक की एफएसएल जांच पूरी हो गयी है. गन्नीपुर स्थित एफएसल लैब में बंदूक की बैलस्टिक जांच की गयी. इसके बाद विभाग ने बंदूक को नगर थाने की पुलिस काे लाैटा दी है. एफएसएल ने सील बंद लिफाफे में बंदूक के साथ जांच रिपाेर्ट भी साैंपी है. […]
बीते साल 12 अप्रैल को जवाहर लाल रोड में जमीन पर कब्जा करने के लिए देवीलाल का पड़ाेसी रामा हार्डवेयर के काराेबारी कुणाल अग्रवाल, राहुल अग्रवाल व अन्य से भिड़ंत हाे गयी थी. इसमें दाेनाें पक्षाें ने एक दूसरे पर फायरिंग व मारपीट का अाराेप लगा प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
थानेदार केपी सिंह ने कुणाल अग्रवाल की अाेर से दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के अाधार पर देवी लाल की लाइसेंसी बंदूक जब्त कर लिया था. केस के अाईअाे ने बताया कि देवीलाल की अाेर से बंदूक वापस लेने के लिए काेर्ट में अर्जी दी है. जिसके अाधार पर काेर्ट से रिपाेर्ट मांगी है. चूंकि जांच पूरी हाे चुकी है, इसलिए रिपाेर्ट देखने के बाद काेर्ट काे एनअाेसी देने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement