24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरैया में महिला से गैंगरेप पुलिस ने छुपाया मामला

पारू की है महिला, चार दिन पहले पहुंची थी थाना, केस दर्ज नहीं मुजफ्फरपुर : सरैया बाजार स्थित एक सरकारी विद्यालय के प्रांगण में रविवार की रात एक मोबाइल दुकान के संचालक और उसके दोस्तों ने महंगे मोबाइल का प्रलोभन देकर पारू इलाके की महिला से गैंगरेप किया. रात को ही पीड़िता नग्न अवस्था में […]

पारू की है महिला, चार दिन पहले पहुंची थी थाना, केस दर्ज नहीं

मुजफ्फरपुर : सरैया बाजार स्थित एक सरकारी विद्यालय के प्रांगण में रविवार की रात एक मोबाइल दुकान के संचालक और उसके दोस्तों ने महंगे मोबाइल का प्रलोभन देकर पारू इलाके की महिला से गैंगरेप किया. रात को ही पीड़िता नग्न अवस्था में थाना पहुंच गयी. थानाध्यक्ष ने कार्रवाई करने की जगह चार दिनों तक पूरे मामले को दबा कर रखा. यहीं नहीं, वरीय अधिकारियों को भी सूचना नहीं दी. बुधवार को जब मामले का खुलासा हुआ, तो थानाध्यक्ष गैंगरेप जैसे गंभीर मामले आवेदन नहीं मिलने की बात कह कर मामले को टाल दिया. एसडीपीओ डाॅ शंकर झा ने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है.
महिला थाने की पुलिस की भूमिका संदिग्ध : महिला के थाने पर पहुंचने पर थानाध्यक्ष ने उसे शरीर ढंकने के लिए तौलिया दिया. फिर पीड़िता को महिला थाना के हवाले कर गया. महिला थाने की पुलिस उसे मुजफ्फरपुर ले आयी. यहां से पीड़िता ने खिड़की से भागने का प्रयास किया. महिला थाना पुलिस ने सोमवार की देर रात उसे फिर से सरैया पुलिस के हवाले कर दिया. इसकी पुष्टि महिला थानाध्यक्ष ने भी की है.
गांव छोड़ कर फरार है पीड़िता :
बताया जाता है कि बिना प्राथमिकी दर्ज किये ही पीड़िता को सरैया पुलिस दल बल के साथ उसके पैतृक घर ले जाकर परिजनों के हवाले कर दी थी. परिजनों से सादे कागज पर हस्ताक्षर कराया था. वहीं मामले को निबटाने के लिए सरैया थाना पर दो दिनों तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. इधर, पीड़िता के गांव पर संपर्क करने का प्रयास किया गयाK लेकिन वह भय से घर छोड़ कर फरार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें