पटना : कुख्यात अपराधी रवि गोप की हत्या की गुत्थी लगभग सुलझ चुकी है. रवि गोप की हत्या आपसी रंजिश और वर्चस्व कायम रखने के लिए हुई है. पुलिस को गोलू से पूछताछ में बड़ी सफलता मिली है. गोलू ने हत्या का राज खोल दिया है. पुलिस शूटरों की पहचान कर चुकी है. हत्या के लिए साजिश रचने वाले भी चिह्नित कर लिये गये हैं,
Advertisement
वर्चस्व में ही हुई रवि की हत्या
पटना : कुख्यात अपराधी रवि गोप की हत्या की गुत्थी लगभग सुलझ चुकी है. रवि गोप की हत्या आपसी रंजिश और वर्चस्व कायम रखने के लिए हुई है. पुलिस को गोलू से पूछताछ में बड़ी सफलता मिली है. गोलू ने हत्या का राज खोल दिया है. पुलिस शूटरों की पहचान कर चुकी है. हत्या के […]
हालांकि पुलिस अभी अनुसंधान से जुड़ी किसी भी जानकारी को मीडिया से शेयर नहीं कर रही है. पुलिस सूत्रों कि मानें ताे चकारम के रहने वाले गोलू की भूमिका सामने आ गयी ही. इस हत्याकांड में गोलू का जेल जाना लगभग तय है.
वहीं हत्या के दौरान रवि गोप के साथ टहल रहे बबलू और डब्बू को पुलिस छोड़ सकती है. अभी तक दोनों की कोई भूमिका सामने नहीं अायी है. मालूम हो कि घटना के दिन से ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने गोलू और उसकी पल्सर को कब्जे में ले रखी है. शुरुआत में गोलू कुछ भी बताने से इन्कार करता रहा लेकिन लंबी पूछताछ में वह टूट गया है और पुलिस को हत्या की साजिश और शूटरों की जानकारी दिया है.
एसआइटी ने पटना में कई जगहों पर की छापेमारी
रवि गोप हत्याकांड में सुराग हाथ लगने के बाद एसआइटी लगातार छापेमारी की गयी है. बुधवार की देर रात पुलिस भेंगा के घर दोबारा गयी थी. भेंगा दुर्गश शर्मा का करीबी बताया जाता है.
हालांकि दुर्गेंश शर्मा से सीधे लिंक नहीं जुड़ रहा है. एसआइटी मंदिरी, मैनपुरा, दीघा में छापेमारी कर रही है. दुर्गेश शर्मा और शंकर गोप दोनों के करीबियों से पूछताछ जारी है. मंदिरी और मैनपुरा में रहने वाले अपराधी प्रवृति के जाे लोग चिह्नित हैं उनमें से कई का मोबाइल फोन बंद है. पुलिस इन लोगाें को रडार पर ले रखी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement