Advertisement
रातू : प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा, नाम की हेराफेरी कर लाभुक बदला एकाउंट में 40 हजार रुपये डलवाये
असली लाभुक है माजदा खातून पति यूसुफ खान लाभुक बना दिया माजदा खातून पति बसिरुल अंसारी को रातू : विभागीय लापरवाही के कारण बिचौलिये फर्जी लाभुक बना कर पीएम आवास योजना की राशि उनके खाते में डलवा रहे हैं. वहीं लाभुक आवास मिलने की आस लगाये बैठे हैं. उन्हें मालूम तक नहीं कि उनके आवास […]
असली लाभुक है माजदा खातून पति यूसुफ खान
लाभुक बना दिया माजदा खातून पति बसिरुल अंसारी को
रातू : विभागीय लापरवाही के कारण बिचौलिये फर्जी लाभुक बना कर पीएम आवास योजना की राशि उनके खाते में डलवा रहे हैं. वहीं लाभुक आवास मिलने की आस लगाये बैठे हैं. उन्हें मालूम तक नहीं कि उनके आवास की राशि दूसरे के खाते में डाल दी गयी है. मामला हुरहुरी पंचायत का है. जहां असली लाभुक की जगह दूसरे के झारखंड ग्रामीण बैंक के खाता 107810110003256 में 12 अगस्त 2018 को 40 हजार रुपये हस्तांतरित कर दिया गया. यह खाता माजदा खातून (पति बसिरुल) अंसारी का है. जिसकी योजना संख्या 64/18-19 है.
जबकि असली लाभुक माजदा खातून (पति यूसुफ खान) है. जिसका कॉरपोरेशन बैंक रातू शाखा में खाता नंबर 158700101009236 है. जिसका नाम प्रतीक्षा सूची में भी दर्ज है. दोनों के पति के नाम में अंतर है. फिर भी जनसेवक इलयास मिंज, स्वयंसेवक तथा पंचायत प्रतिनिधि ने नाम की हेराफेरी कर आवास योजना का लाभ दूसरे को दिला दिया.
अपने चहेते को लाभ दिलाने के लिए नकली लाभुक को सही बताते हुए कागजात पर अपना हस्ताक्षर व मुहर भी लगा दिये. गड़बड़ी उजागर न हो जाये इसलिए वार्ड सदस्य या मुखिया से सत्यापित भी नहीं कराया गया है. मामले का खुलासा तब हुआ जब झामुमो कार्यकर्ता प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी की शिकायत के बाद हुरहुरी के प्रतीक्षा सूची के लाभुकों के घर पहुंचे. सूची की लाभुक माजदा खातून (पति यूसुफ खान) से पूछताछ की, तो पता चला कि उसे पता ही नहीं है कि उसके आवास के बदले अन्य को आवास मिला है तथा पहली किस्त 40 हजार का भुगतान भी हो चुका है.
इसके बाद झामुमो नेता ओम प्रकाश तिवारी, महावीर विश्वकर्मा, रामनंदन महतो, दीपक देव, महफूज आलम, प्रत्यूष शाहदेव सहित अन्य ने बीडीओ से मिल कर उन्हें इस गड़बड़ी के संबंध में बताया. दोषी पदाधिकारी पर कार्रवाई कर सही लाभुक को आवास आवंटित करने की मांग की.
स्वयंसेवक आधार कार्ड अौर कागजात ले गया था
असली लाभुक माजदा खातून का कहना है कि एक महीना पहले स्वयंसेवक आवास दिलाने के नाम पर पासबुक, आधार कार्ड व जरूरी कागजात ले गया था. उसके बाद न तो आवास मिला न ही कागजात. वहीं जनसेवक इलयास मिंज का कहना है कि गलती हुई है. उसके आइडी का गलत इस्तेमाल कर नाम में हेरफेर की गयी है.
राशि की रिकवरी की जायेगी : बीडीओ
गलत तरीके से दूसरे के खाते में राशि हस्तांतरित करने की जानकारी मिलने पर बीडीओ अविनाश पुर्णेंदु ने कहा कि राशि की रिकवरी की जायेगी. इसके अलावे हेराफेरी में शामिल पंचायत समिति सदस्य, स्वयंसेवक व जनसेवक पर भी कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement