Advertisement
फॉगिंग सिर्फ वीआइपी इलाकों में
रांची: गरमी आते ही शहर में मक्खी मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. मक्खी मच्छरों से बचने के लिए लोग अब कॉइल और लिक्विड पर आश्रित हैं. एक अनुमान के मुताबिक, रांची के लोग मच्छर मारने वाले लिक्विड (ऑल आउट, गुड नाइट, मॉर्टिन व मैक्सो) व मच्छर भगाने वाले कॉइल की खरीदारी में प्रतिमाह करीब […]
रांची: गरमी आते ही शहर में मक्खी मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. मक्खी मच्छरों से बचने के लिए लोग अब कॉइल और लिक्विड पर आश्रित हैं. एक अनुमान के मुताबिक, रांची के लोग मच्छर मारने वाले लिक्विड (ऑल आउट, गुड नाइट, मॉर्टिन व मैक्सो) व मच्छर भगाने वाले कॉइल की खरीदारी में प्रतिमाह करीब 2.5 करोड़ रुपये फूंक देते हैं. वहीं दूसरी ओर नगर निगम की मच्छर भगाने वाली गाड़ी सिर्फ वीवीआइपी कॉलोनी में ही घूमती नजर आती है.
निगम की आधी मशीनें हरदम रहती हैं खराब
फॉगिंग के लिए निगम के पास वर्तमान में चार बड़े व 10 छोटी मशीनें हैं. लेकिन इनमें से आधी मशीनें हर दम खराब ही रहती हैं. जो फॉगिंग मशीन सही हैं, उनसे सिर्फ पॉश इलाके में फॉगिंग करवायी जाती है. इस संबंध में निगम सीइओ कहते हैं कि निगम के पास फॉगिंग मशीनों की संख्या कम है. 10 मशीन खरीदने का ऑर्डर जारी किया गया है. रांची नगर निगम द्वारा मच्छर मारने के नाम पर प्रति वर्ष 50 लाख रुपये तक खर्च किये जाते हैं. इस राशि से मच्छर मारने वाले दवा की खरीदारी की जाती है.
ऐसा है खरीदारी का गणित
वर्तमान में शहर में बनाये गये पक्के मकानों की संख्या 1.72 लाख के आसपास हैं. इसमें से एक लाख से अधिक घर ऐसे हैं जहां प्रतिदिन दो क्वायल जलाये जाते हैं. एक क्वायल का दाम तीन रुपया होने से दो का दाम छह रुपया पड़ता है. इस प्रकार से एक लाख घरों में छह रुपये की दर से छह लाख रुपये के क्वायल प्रतिदिन जलाये जाते हैं. एक महीना में यह आंकड़ा 1.8 करोड़ करोड़ के आसपास होता है. वहीं 50 हजार से अधिक घर ऐसे हैं जहां मच्छर भगाने वाले लिक्विड जलाये जाते हैं. अमूमन एक घर में दो लिक्विड रिफिल हर माह खर्च होते हैं. एक रिफिल की कीमत 60 रुपये मान ली जाये तो हर माह एक घर पर 120 रुपये का खर्च आता है. इस तरह हर माह राजधानी के लोग करीब 60 लाख रुपये लिक्विड पर खर्च करते हैं. इस प्रकार प्रतिमाह करीब 2.40 करोड़ से अधिक राशि लोग क्वायल और लिक्विड पर उड़ा रहे हैं.
ये करें उपाय
लोग अधिक से अधिक मच्छरदानी का प्रयोग करें. ये मच्छरदानी 150-600 रुपये के रेंज में दुकानों में उपलब्ध है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement