Prabhat khabar Digital
कप्तान हार्दिक पांड्या के ऑलराउंड प्रदर्शन से गुजरात टाइटंस ने फाइनल में राजस्थान रॉयल्स पर सात विकेट से एकतरफा जीत दर्ज कर आईपीएल 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया.
गुजरात की जीत के बाद एक लाख से अधिक दर्शकों की तालियों और शोर से नरेंद्र मोदी स्टेडियम गूंज उठा. ट्रॉफी के साथ हार्दिक पांड्या जश्न मनाते देखे गये.
एक नयी नवेली टीम को दुनिया की इस सबसे लुभावनी क्रिकेट लीग का सिरमौर बनाने का श्रेय किसी को जाता है तो उसके ‘कैप्टन कूल' हार्दिक पंड्या को. उन्होंने इतिहास रच दिया.
अफगानिस्तान के लेग स्पिनर और गुजरात टाइटंस के स्टार गेंदबाज राशिद खान ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 18 रन देकर एक विकेट लिया.
हार्दिक पांड्या ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 17 रन देकर तीन विकेट चटकाये. उन्होंने बल्लेबाजी में भी टीम के लिए महत्वपूर्ण 30 गेंद पर 34 रन बनाये.
गुजरात टाइटंस ने 11 गेंद शेष रहते सात विकेट से मैच जीत लिया. जीत के बाद खिलाड़ियों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था. ट्रॉफी हाथ में लिए हर कोई जश्न मनाता दिखा.
हार्दिक पांडया ने जोस बटलर जैसे खतरानाक बल्लेबाज सहित कप्तान संजू सैंमसन और शिमरोन हेटमायर को सस्ते में पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.
आईपीएल 2022 फाइनल मुकाबले से पहले संगीतकार एआर रहमान, फिल्म एक्टर रणवीर सिंह और गायिका नीति मोहन ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में दर्शकों को खूब झूमाया.