24.1 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

DCLR Report: राजस्व विभाग की रिपोर्ट में खुला कामकाज का हाल, पटना से सीतामढ़ी तक, जानिए कौन आगे, कौन पीछे

DCLR Report: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने मई 2025 के लिए राज्य के 101 डीसीएलआर कार्यालयों की रैंकिंग जारी की है. इसमें पूर्वी चंपारण के चकिया को पहला स्थान मिला है. रैंकिंग अधूरा काम निपटाने, निरीक्षण और योजनाओं की प्रगति के आधार पर तय की गई है.

DCLR Report: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से राज्य के सभी 101 भूमि सुधार उप समाहर्ता (DLCR) कार्यालयों की समीक्षा कर मई माह की रैंकिंग जारी कर दी गई है. जारी की गई रैकिंग के मुताबिक पूर्वी चंपारण का चकिया भूमि सुधार उप समाहर्ता कार्यालय पहले, शेखपुरा का शेखपुरा भूमि सुधार उप समाहर्ता कार्यालय दूसरे और मुंगेर का तारापुर भूमि सुधार उप समाहर्ता कार्यालय तीसरे स्थान पर है.

सुपौल का निर्मली भूमि सुधार उप समाहर्ता कार्यालय पांचवें से चौथे, अरवल भूमि सुधार उप समाहर्ता कार्यालय 58वें नंबर से लंबी छलांग लगाते हुए पांचवें नंबर पर आ गया है. दरभंगा का बिरौल डीसीएलआर कार्यालय 12वें से छठे और नालंदा का हिलसा सातवें स्थान पर बरकरार है.

कुछ ऑफिस ने लगाई लंबी छलांग

पटना का पालीगंज नौवें से आठवें, सीतामढ़ी का बेलसंड छठे से खिसककर नौवें तो बेगूसराय दसवें स्थान पर बरकरार है. पूर्वी चंपारण का पकड़ीदयाल 23वें स्थान से लंबी छलांग लगाते हुए 11वें स्थान पर आ गया है. बेगूसराय का तेघड़ा 17वें से 12वें, नालंदा का बिहारशरीफ 26वें से 13वें, जहानाबाद 16वें से 14वें और औरंगाबाद लंबी छलांग लगाते हुए 88वें से 15वें स्थान पर आ गया है.

रैंकिंग का आधार

परिमार्जन प्लस के सुपरविजन पर 15, म्यूटेशन के सुपरविजन पर 15, अंचल कार्यालयों के निरीक्षण पर 10, अभियान बसेरा-2 पर 15, म्यूटेशन अपील पर 15, आधार सीडिंग की स्थिति पर 05, बीएलडीआरए पर 20 अंक निर्धारित किया गया है.

टॉप 10 भूमि सुधार उप समाहर्ता कार्यालय

  1. चकिया (पूर्वी चंपारण) : 81.97 अंक
  2. शेखपुरा (शेखपुरा) – 79.77 अंक
  3. तारापुर (मुंगेर) : 78.72 अंक
  4. निर्मली (सुपौल) : 77.82 अंक
  5. अरवल (अरवल) : 76.52 अंक
  6. बिरौल (दरभंगा) : 76.16 अंक
  7. ⁠हिलसा (नालंदा) : 74.79 अंक
  8. पालीगंज (पटना) : 74.71 अंक
  9. बेलसंड (सीतामढ़ी) : 74.27 अंक
  10. बेगूसराय (बेगूसराय) : 72.87 अंक

अंतिम 10 भूमि सुधार उप समाहर्ता कार्यालय

  1. आरा सदर (भोजपुर) : 55.27 अंक
  2. फारबिसगंज (अररिया) : 55.22 अंक
  3. मुजफ्फरपुर पूर्वी (मुजफ्फरपुर) : 53.60 अंक
  4. बेतिया (प. चंपारण) : 53.43 अंक
  5. दानापुर (पटना) : 53.11 अंक
  6. सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) : 51.39 अंक
  7. फुलपरास (मधुबनी) : 51.22 अंक
  8. जयनगर (मधुबनी) : 50.82 अंक
  9. भागलपुर सदर (भागलपुर) : 49.95 अंक
  10. ⁠नवगछिया (भागलपुर)- 37.16 अंक

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

ऑनलाइन–ऑफलाइन दोनों मोड में की समीक्षा

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि विभाग की तरफ से लगातार सभी कार्यों की समीक्षा ऑनलाइन–ऑफलाइन दोनों मोड में की जा रही है. समीक्षा के अच्छे परिणाम मिलने लगे हैं. समीक्षा का असर रैंकिंग पर भी पड़ रहा है.

मई माह में कई भूमि सुधार उप समाहर्ता कार्यालयों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. विभाग का उद्देश्य भी यही है कि राज्य की जनता को राजस्व संबंधित किसी भी प्रकार की सेवा का लाभ लेने में परेशानी का सामना ना करना पड़े इसलिए जिलों में जाकर भी राजस्व कार्यों की समीक्षा की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के शिक्षकों को मिली बड़ी राहत, अब खुद कर सकेंगे ट्रांसफर और स्कूल का चयन

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें

एच1बी वीजा शुल्क

एच1बी वीजा शुल्क बढ़ोतरी से भारत पर कितना प्रभाव पड़ेगा ?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
इलेक्शन गुरुजी
मैं आपकी क्या मदद कर सकता हूँ
चर्चित सवाल
इलेक्शन गुरुजी
News Hub