23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna Cold Wave: पटना जू में कंबल से गर्मी लेते अजगर व चिम्पांजी, बाघ को मिला हीटर, ठंड से बचाने के लिए जू में VIP इंतजाम

Patna Cold Wave: बिहार की राजधानी पटना में कड़ाके की ठंड और गिरते पारे ने न केवल इंसानों बल्कि बेजुबान जानवरों की भी मुश्किल बढ़ा दी है. जैसे-जैसे शीतलहर का प्रकोप तेज हो रहा है, संजय गांधी जैविक उद्यान (पटना जू) में वन्यजीवों को बचाने के लिए युद्धस्तर पर तैयारियां की गई हैं.

Patna Cold Wave: पटना में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. गिरते तापमान और सर्द हवाओं ने इंसानों के साथ-साथ वन्यजीवों के लिए भी मुश्किलें बढ़ा दी हैं. ऐसे में संजय गांधी जैविक उद्यान यानी पटना जू में जानवरों को ठंड से बचाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं.

जू में वन्यजीवों की 24 घंटे निगरानी

पिछले दो दिनों से तापमान में लगातार गिरावट को देखते हुए पटना जू प्रशासन अलर्ट मोड में है. जू में रहने वाले सभी जानवरों की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है, ताकि उन्हें ठंड से किसी तरह की परेशानी न हो. खासकर रात के समय छोटे जानवरों और पक्षियों के पिंजरों पर नाइट कवर लगाए गए हैं, जिससे ठंडी हवा सीधे अंदर न जा सके.

Whatsapp Image 2025 12 20 At 1.22.57 Pm
बाघ-चिंपांजी के लिए हीटर

बाघ-चिंपांजी के लिए हीटर, सांपों को कंबल

ठंड से ज्यादा प्रभावित होने वाले वन्यजीवों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. बाघ और चिंपांजी के पिंजरों में लकड़ी का बिस्तर लगाया गया है और स्पेशल हीटर की व्यवस्था की गई है, जो ऑक्सीजन लेवल को संतुलित रखते हैं. सांपों के लिए कंबल और पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की गई है, ताकि उनका शरीर तापमान सामान्य बना रहे.

Zoo Main
सांपों को कंबल में रखा जा रहा है

हिरणों के लिए पुआल का बिस्तर, शेड से सुरक्षा

चीतल, संघाई, बारहसिंगा और सांभर जैसे जानवरों के पिंजरों में पुआल का बिस्तर बिछाया गया है. ठंडी पछुआ और पुरवैया हवाओं से बचाने के लिए पुआल से बने शेड पूर्व और पश्चिम दोनों दिशाओं में लगाए गए हैं. जू प्रशासन का कहना है कि जानवरों की सेहत पर लगातार नजर रखी जा रही है. उनके आहार में भी बदलाव किया गया है ताकि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बनी रहे. ठंड के कारण कई बार जानवर अपने आश्रयों से बाहर नहीं निकल रहे, जिससे विजिटर्स को उनका दीदार भी नहीं हो पा रहा है.

Whatsapp Image 2025 12 20 At 1.23.18 Pm
चिड़ियों के लिए शैड्स बनाया गया

ठंड में राहत की कोशिश

जू में वन्यजीवों की सुरक्षा से लेकर शहर के जरूरतमंदों तक, पटना में ठंड से निपटने के लिए प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया है. बढ़ती सर्दी के बीच ये इंतजाम जानवरों के लिए राहत की बड़ी कोशिश माने जा रहे हैं.

Also Read: Bihar Ka Mausam: बिहार में कंपकंपी वाली ठंड का जानिये बड़ा कारण, 4 से 5 दिनों के लिये अलर्ट, तस्वीरों में देखिए प्रशासन की खास तैयारी

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर और तीन बार लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया विषय में पीएच.डी. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल की बिहार टीम में कार्यरत. डेवलपमेंट, ओरिजनल और राजनीतिक खबरों पर लेखन में विशेष रुचि. सामाजिक सरोकारों, मीडिया विमर्श और समकालीन राजनीति पर पैनी नजर. किताबें पढ़ना और वायलीन बजाना पसंद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel