सरायकेला.
जिला समाहरणालय सभागार में गुरुवार को अपर उपायुक्त (एडीसी) जयवर्धन कुमार की अध्यक्षता में राजस्व संग्रह को लेकर बैठक हुई. इसमें विभागवार राजस्व संग्रह की जानकारी ली गयी. जो विभाग लक्ष्य से पिछड़े हैं, उन्हें राजस्व संग्रह में तेजी लाने का निर्देश दिया. एडीसी ने कहा कि जिले की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने व विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रहण अत्यंत आवश्यक है. सभी विभागों को ठोस, व्यावहारिक व समयबद्ध कार्ययोजना तैयार कर प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिये गये.जीएसटी वसूली में सुधारात्मक प्रगति लाने का निर्देश
बैठक में वाणिज्य कर अंचल चांडिल व चाईबासा की समीक्षा हुई. प्रतिष्ठानों का अनिवार्य पंजीकरण सुनिश्चित करने, विभागीय प्रावधान से वंचित प्रतिष्ठानों के विरुद्ध कार्ययोजना निर्धारित कर जीएसटी वसूली में सुधारात्मक प्रगति लाने का निर्देश दिया.
ओवरस्पीड, ओवरलोड, बिना वैध कागजात के चल रहे वाहनों पर कार्रवाई करें
एडीसी ने परिवहन विभाग को स्पष्ट कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वयन के निर्देश दिये. एडीसी ने सभी डिफॉल्टर वाहन संस्थानों की सूची तैयार कर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने, मोटर वाहन अधिनियम व यातायात नियमों के अनुपालन के लिए नियमित निरीक्षण, जांच व आवश्यकतानुसार छापेमारी करने के निर्देश दिये. ओवरस्पीड, ओवरलोड, बिना वैध कागजात व बिना फिटनेस बीमा के वाहन परिचालन पर सख्त कार्रवाई करने को कहा. सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता अभियान चलाने को कहा.अवैध खनन पर रखें निगरानी तालाब की बंदोबस्ती करें
खनन विभाग को अवैध खनन व अवैध परिवहन के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने तथा नियमित चेकिंग व औचक निरीक्षण का निर्देश दिया. निबंधन कार्यालय सरायकेला व चांडिल को लक्ष्य के अनुरूप निबंधन शुल्क संग्रहण के निर्देश दिये. मत्स्य विभाग को जिला में शत प्रतिशत तालाबों की बंदोबस्ती सुनिश्चित करने, मत्स्य किसान समितियों से समन्वय स्थापित करने व जिला में मछली उत्पादन व वृद्धि के लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. किसानों को आवश्यकतानुसार केज की संख्या में वृद्धि करने का निर्देश दिया.
अवैध शराब निर्माण, भंडारण व बिक्री पर कार्रवाई करें
एडीसी ने अवैध शराब निर्माण, भंडारण व बिक्री के विरुद्ध नियमित कार्रवाई सुनिश्चित करें. जिले में संचालित वैध शराब दुकानों पर निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर बिक्री न हो, यह सुनिश्चित करने को नियमित जांच करें. नगर निकाय क्षेत्र आदित्यपुर, सरायकेला व कपाली क्षेत्र में आधारभूत ढांचे विकसित करने के निर्देश दिये. औद्योगिक व वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में नियमित निरीक्षण कर विद्युत चोरी, अनधिकृत कनेक्शन व अन्य अनियमित गतिविधियों पर नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

