ePaper

Samastipur News:अत्यधिक पिटायी के कारण हुई ससुराल में युवक की मौत

17 Jan, 2026 5:03 pm
विज्ञापन
Samastipur News:अत्यधिक पिटायी के कारण हुई ससुराल में युवक की मौत

लोग इस घटना पर आश्चर्य व्यक्त कर रहे हैं कि अपनी पत्नी को वह बिरादरी कराने आया था फिर उसकी बेरहमी से पिटाई क्यों की गई.

विज्ञापन

Samastipur News:मोरवा : हलई थाना क्षेत्र के लड़ुआ पंचायत के दादनपुर में अपने ससुराल आये युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है. लोग इस घटना पर आश्चर्य व्यक्त कर रहे हैं कि अपनी पत्नी को वह बिरादरी कराने आया था फिर उसकी बेरहमी से पिटाई क्यों की गई. अत्यधिक पिटायी के कारण ही उसकी मौत हुई है. लाश को छुपाने के लिए उसे खेत में फेंका गया. पुलिस की प्रारंभिक जांच में बताया गया है कि युवक की पिटाई करने के बाद उसकी मौत हो गई. जिसे ठिकाने लगाने के लिए चौर में फेंका गया. जहां से राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने बरामद करते हुए मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. लाश का पोस्टमार्टम कराया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का पुलिस इंतजार कर रही है. लेकिन जो प्रथम दृष्टया मामला सामने आ रहा है वह अत्यधिक पिटायी का बताया जाता है. शरीर के जगह पर जगह-जगह चोट के निशान से मारपीट की घटना की पुष्टि होती है.

– लाश को छुपाने के लिए खेत में फेंका, मामला डीहिया पुल के पास खेत में मिले शव का

भीषण ठंड में उसकी पिटाई की गई जिसे उसने दम तोड़ दिया. पुलिस का कहना है कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है. शीघ्र ही पूरे मामले का खुलासा होगा. बताते चलें कि महावीर सहनी का दामाद बेगूसराय जिले के बखरी थाना क्षेत्र के शकरपुर वार्ड 9 निवासी झुमन सहनी के बेटे राजा सहनी की लाश को बरामद किया गया था. घटना के बारे में स्थानीय लोगों का कहना है कि शादी के बाद उसकी पत्नी उसके साथ नहीं रहना चाहती थी. यदाकदा दोनों में बकझक हुआ करता था. शुक्रवार के दिन में ही वह अपने ससुराल आया था. पत्नी को ले जाने के नाम पर विवाद हुआ था. उसके बाद उससे विवाद होने लगा. उसकी पिटाई भी की गई थी. जिससे उसकी मौत हो गई पूरे मामले को लेकर अब पुलिस के द्वारा पड़ताल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
KRISHAN MOHAN PATHAK

लेखक के बारे में

By KRISHAN MOHAN PATHAK

KRISHAN MOHAN PATHAK is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें