17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

WHO ने जताई चिंता, कहा- हमें Covid-19 की नयी लहरों के लिए तैयार रहना चाहिए

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना की नयी लहरों को लेकर चिंता जताई है. मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने कहा कि आने वाला वायरस का प्रत्येक स्वरूप और संक्रामक काफी खतरनाक होगा.

ओमीक्रोन के उपस्वरूप- बीए.4 और बीए.5 टीका ले चुके लोगों को भी संक्रमित कर रहे है. इसे लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चिंता जाहिर की है. डब्ल्यूएचओ के मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ट्वीट कर बताया कि कोरोना वायरस के ज्यादा संक्रामक स्वरूप के उभरने, प्रतिरक्षा को भेदने और अस्पताल में भर्ती होने की बढ़ती दर को लेकर चिंताओं के बीच कोविड-19 की नयी लहरों के लिए तैयार रहना चाहिए. ऐसे साक्ष्य लगातार मिल रहे हैं.

अस्पतालों में बढ़ेगी संक्रमितों की संख्या

स्वामीनाथन ने गुरुवार को ट्वीट किया, हमें कोविड-19 की नयी लहरों के लिए तैयार रहना चाहिए. वायरस का प्रत्येक स्वरूप और संक्रामक तथा प्रतिरक्षा को भेदने वाला होगा. ज्यादा लोगों के संक्रमित होने से बीमारों और अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या बढ़ेगी. सभी देशों के पास आंकड़ों के आधार पर उभरते हालात से निपटने की योजना होनी चाहिए. स्वामीनाथन ने वर्ल्ड बैंक ग्रुप में वरिष्ठ सलाहकार फिलिप शेलेकंस के ट्वीट के जवाब में यह बात कही.

मृत्यु दर में वैश्विक स्तर पर हुए बदलाव

शेलेकंस ने कहा, हम कोविड-19 की मृत्यु दर में वैश्विक स्तर पर बदलाव देख रहे हैं. महीनों तक मृत्यु दर में कमी आने के बाद, यह फिर से बढ़ने लगी है. उन्होंने कहा कि यह हैरानी की बात नहीं है क्योंकि संक्रमण को नियंत्रित करने के प्रति ढिलाई वाला दृष्टिकोण अपनाया जा रहा और वैश्विक स्तर पर टीकाकरण कार्यक्रम भी सुस्त है.

इन देशों में सबसे अधिक मामले

शेलेकंस ने आगे कहा कि उच्च आय वाले देशों और मध्यम आय वाले देशों में भी महामारी फैल रही है. उल्लेख किया कि उच्च आय वाले देशों में अमेरिका, फ्रांस, इटली, जर्मनी और जापान वैश्विक महामारी के उभार के वाहक बन रहे जबकि मध्यम आय वाले देशों में ब्राजील अग्रणी है. उन्होंने कहा, मृत्यु दर तेजी से बढ़ने लगी है. शेलेकंस ने कहा कि वैश्विक मृत्यु दर के मामले में अमेरिका और ब्राजील सबसे आगे हैं.

Also Read: कोरोना टीकाकरण बढ़ाने पर जोर
57 लाख नए मामले आए सामने

डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस अदनोम घ्रबेयिसस ने इस सप्ताह की शुरुआत में संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि वह चिंतित हैं कि कोविड​​-19 के बढ़ रहे मामले स्वास्थ्य प्रणालियों और स्वास्थ्य देखभाल कर्मचारियों पर और दबाव डाल रहे हैं. उन्होंने कहा, मैं मौतों के बढ़ते मामलों को लेकर भी चिंतित हूं. डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि चार जुलाई से 10 जुलाई के सप्ताह के दौरान कोविड-19 के 57 लाख नए मामले आए. इससे पिछले सप्ताह आए मामलों की तुलना में छह प्रतिशत की वृद्धि हुई.

(इनपुट- भाषा)

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel