26.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

America Tornado: अमेरिका में बवंडर से मची तबाही, टूटे घर और दुकान, दो दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत

इस साल की शुरूआत से ही अमेरिकी में तूफान कहर बरपा रहा है. एक के बाद एक आ रहे तूफान में लोगों की जान जा रही है. जानमाल का भयंकर नुकसान हो रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने भी खराब मौसम को लेकर आगाह किया है.

America Tornado: अमेरिका में विनाशकारी बवंडर से तबाही मची है. बीते शुक्रवार और शनिवार को आये भयंकर बवंडर ने 26 लोगों की जान ले ली, अब बुधवार (अमेरिकी समय के मुताबिक) को आये ऐसे ही बवंडर से 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं, बवंडर के कारण कई इलाकों में भयंकर तबाही देखने को मिली. बवंडर अमेरिका के दक्षिण पूर्वी मिसौरी में आया. पिछले दो हफ्तों में आया यह तीसरा सबसे घातक तूफान था.

एक के बाद एक तूफान से अमेरिकी में तबाही: इस साल की शुरूआत से ही अमेरिकी में तूफान कहर बरपा रहा है. एक के बाद एक आ रहे तूफान में लोगों की जान जा रही है. जानमाल का भयंकर नुकसान हो रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने भी खराब मौसम को लेकर आगाह किया है.

तूफान से भारी तबाही: अमेरिका के मिसौरी में बुधवार को आये बवंडर में खासी तबाही मची. सेंट लुइस से लगभग 80 किलोमीटर दक्षिण में बोलिंगर काउंटी के एक ग्रामीण क्षेत्र से होकर गुजरा. तेज हवा के कारण कई पेड़ उखड़ गए, मकान क्षतिग्रस्त हुए और इलाके में भारी तबाही देखने को मिली. वहीं, राज्य राजमार्ग गश्ती दल के अधीक्षक एरिक ओल्सन ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि बवंडर संबंधी घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए.

बीते शुक्रवार को भी बवंडर ने मचाई थी तबाही: गौरतलब है कि इस साल अमेरिका में बवंडर ने कारण भयंकर तबाही देखने को मिल रही है. दक्षिण और दक्षिण मध्य और पश्चिमी इलाकों में बीते शुक्रवार और शनिवार बवंडर ने जमकर उत्पात मचाया. भयंकर बवंडर में अब तक 26 लोगों की जान चली गई. अमेरिका में प्रभावित इलाकों के घर और कई दुकानों को जबरदस्त नुकसान पहुंचा है. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें