Viral Video: कुदरत का उम्दा शिकारी अजगर, जो बड़े-बड़े शिकार को भी निगल जाता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो मध्य अफ़्रीका का है, जहां एक रॉक पाइथन ने वयस्क मादा इम्पाला को मारकर निगल लिया. अजगर के इस करतब ने दुनिया भर के वन्यजीव प्रेमियों को हैरान कर दिया. यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को हजारों व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो क्लिप में दिख रहा है कि एक बहुत बड़ा अजगर जमीन में औंधा लेटा है. उसका पेट कुप्पे की तरह फूला हुआ है. देखने से लग रहा है कि वो अपने पेट से भी बड़े शिकार को निगल लिया है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है. इम्पाला का बड़ा सा शरीर अजगर के पेट में समाया हुआ है. पेट इतना फूल गया कि अजगर हिल भी नहीं पा रहा था. देखने वाले भी हैरान है कि अजगर ने इतना बड़ा शिकार निगला कैसे.
इंपाला को निगल गया अजगर
एक वयस्त इम्पाला का वजन 50 से 60 किलो तक होता है, जो अजगर के लिए एक बड़ा भोजन है. अगर कोई अजगर इंपाला जैसे बड़े जानवरों को निगल लेता है तो फिर उसे हफ्तों या महीनों तक खाना खाने की जरूरत नहीं होती. अजगर के पेट में इंपाला को पचने में महीने भर से ज्यादा लग सकता है. इस दौरान अजगर आम तौर पर एक जगह ही पड़ा रहता है या बहुत धीरे-धीरे सरकता है. यह वीडियो बता रहा है कि जंगल में जीवन का जटिल आहार चक्र निरंतर ऐसे ही चलता रहता है. रॉक पाइथन जैसे शिकारी इम्पाला जैसे तेज जानवर को भी अपने जाल में फंसाकर उसका शिकार कर सकता है. अगर आप यह वीडियो देखें तो अजगर के पेट का आकार देखकर वाकई यकीन नहीं होगा कि इतना बड़ा शिकार कैसे समा गया!
वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को हजारों लोगों ने देख लिया है. इसे एक के प्लेटफॉर्म पर @AmazingSights के आईडी से शेयर किया गया है. हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. कई यूजर्स ने वीडियो पर अचरज भी जाहिर किया है. कई यूजर्स ने OMG लिखकर अजरज वाला इमोजी सेंड किया है.

