Viral Video: अमेरिका में रहने वाली डैनी स्विंग्स नाम की महिला की 22 साल की बेटी जेड टीन है. जेड के जन्म के कुछ समय बाद ही डैनी और उसके पहले पार्टनर के रास्ते अलग हो गए थे. इसके बाद डैनी की जिंदगी में निकोलस यार्डी नाम का एक शख्स आया, जिससे उन्हें दोबारा प्यार हो गया. धीरे-धीरे दोनों का रिश्ता मजबूत होता चला गया और वे साथ रहने लगे. डैनी अपनी बेटी जेड को भी इसी घर में लेकर आईं.
चूंकि निकोलस और जेड की उम्र में बहुत ज्यादा अंतर नहीं था, इसलिए जेड को भी अपने सौतेले पिता के प्रति आकर्षण बढ़ा. पहले यह रिश्ता एक सामान्य सौतेली बेटी और पिता के बीच था, लेकिन धीरे-धीरे यह रिश्ता दोस्ती में बदला और फिर भावनाएं इतनी गहरी हो गईं कि दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं.
इसे भी पढ़ें: सीमा हैदर का छलका दर्द, सचिन संग तोड़ने वाली हैं रिश्ता? वीडियो वायरल
मां-बेटी दोनों हुईं गर्भवती
मां और बेटी का यह रिश्ता इतना अजीब मोड़ लेगा, इसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. एक ओर जहां डैनी अपने पार्टनर निकोलस के बच्चे की मां बनने वाली थीं, दूसरी ओर जेड भी गर्भवती हो गईं और उसके अजन्मे बच्चे का पिता भी निकोलस ही था. जब मां-बेटी दोनों एक साथ अस्पताल में अल्ट्रासाउंड के लिए पहुंचीं और डॉक्टर ने पिता का नाम देखा, तो वह भी दंग रह गया.
अनोखे रिश्ते पर नहीं पड़ता कोई फर्क
दोनों ने इस रिश्ते को सहजता से स्वीकार कर लिया. इस अनोखी फैमिली ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें जेड कहती हैं, “हम तीनों पिछले दो साल से साथ रह रहे हैं, लेकिन डेढ़ साल से हम रिलेशनशिप में हैं.”
निकोलस ने भी इस रिश्ते पर बात करते हुए कहा, “हम पहले दो थे, फिर तीन हुए और अब जल्द ही पांच होने जा रहे हैं. जब से हमारी कहानी वायरल हुई है, कई लोग मुझसे संपर्क कर रहे हैं और वे भी मां-बेटी के साथ रिश्ते को लेकर उत्सुकता दिखा रहे हैं.”
सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
इस खबर के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन आने लगे. कुछ लोग इस रिश्ते को बेहद अजीब मान रहे हैं, तो कुछ इसे व्यक्तिगत पसंद कहकर छोड़ रहे हैं. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो को अब तक 29 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि यूट्यूब पर भी यह 38 हजार से अधिक बार देखा गया है. डैनी ने अपने रिश्ते पर कहा, “मुझे खुशी है कि हम साथ हैं. जल्द ही हम नए मेहमानों का स्वागत करेंगे. मैं एक साथ मां और नानी दोनों बनूंगी.” जेड ने भी इस रिश्ते को लेकर खुशी जताते हुए कहा, “मैं जल्द ही मां और बहन दोनों बनने वाली हूं.”
इसे भी पढ़ें: मौसम में बदलाव, 26 से 28 फरवरी तक भयंकर बारिश की चेतावनी
एक साथ प्रेग्नेंट होने का सच
जब पूछा गया कि पहले कौन प्रेग्नेंट हुआ, तो निकोलस ने कहा, “मुझे लगता है कि दोनों एक ही साथ प्रेग्नेंट हुईं.” जेड ने कहा कि उन्होंने और उनकी मां ने एक साथ प्रेग्नेंसी टेस्ट किया और दोनों का रिजल्ट पॉजिटिव आया. यह जानकर वे खुशी से गले लग गईं. हालांकि, इस कहानी के सच होने को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. कई लोग इसे प्रचार का तरीका मान रहे हैं. प्रभात खबर इस खबर की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन सोशल मीडिया पर यह मामला लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है.
इसे भी पढ़ें: 26-27 फरवरी को स्कूल-बैंक और सरकारी ऑफिस बंद, जानें वजह