26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Viral Video: पिंजरे में घुसकर अंडा निगल रहा था खतरनाक सांप, पड़ गए जान के लाले! देखें वीडियो

Viral Video: अंडा निगलने की चाहत में एक सांप की जान पर बन आई. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक सांप बड़ा सा अंडा निगल लेता है लेकिन उसका सिर बार-बार पिंजरे में अटक जा रहा था. किसी तरह सांप का रेस्क्यू किया गया.

Viral Video: कभी-कभी शिकारी भी शिकार के चक्कर में ऐसा फंस जाता है कि उसके जान के लाले पड़ जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक पिंजरे की छंद से घुसकर एक खतरनाक सांप ने अंडा निगल लिया है. लेकिन जब वो पिंजरे से बाहर निकलना चाहता है तो उसका गला ही पिंजरे में अटक जाता है. लाख कोशिश के बाद भी वो अंडा सहित पिंजरे से बाहर नहीं निकल पा रहा है. काफी देर वो निकलने की कोशिश करता नजर आ रहा है.

पिंजरे में ऐसे अटक गया सांप का सिर

सांप किसी भी चीज को साबुत निगलता है. चबाकर खाना उसकी प्रकृति नहीं हैं. ऐसे में जब सांप ने अंडा निगला को उसका गला फूल गया. पिंजरे की छेद छोटी होने के कारण अंडा उसके पेट तक नहीं पहुंच पा पाया, और सांप भी अंडा सहित पिंजरे से नहीं निकल पा रहा था. पिंजरे से बाहर निकलने में सांप पूरी तरह असमर्थ हो गया.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : पीएम मोदी का मॉरीशस में बिहारी गीत-गवई से स्वागत- ‘राजा के सोभे ला माथे, सैकड़ों साल पुरानी परंपरा में जीवित संस्कृति

लोगों ने बना लिया वीडियो

सांप अंडा छोड़ने को तैयार नहीं था और अंडा सहित वो पिंजरे से निकल नहीं पा रहा था. इस पसोपेश में उसकी जान पर बन आई.  एक शख्स ने डंडे के जरिए सांप के मुंह से अंडे को अलग करने की भी कोशिश की, लेकिन वो नाकाफी साबित हुआ. इस दौरान आसपास मौजूद लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया. जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होने लगा.

वन्यजीव रेस्क्यू टीम ने बचाई सांप की जान

काफी देर तक जब सांप के सिर को पिंजरे से बाहर नहीं निकाला जा सका तो वन्यजीव बचाव टीम को बुलाया गया. उन्होंने किसी तरह सांप को पिंजरे से बाहर निकाला. टीम ने उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @chude__ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ है. अब तक इसे 12.6 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.

Also Read: Weather Alert: होली में खलल! 12 से 15 मार्च तक भारी बारिश, बर्फबारी और आंधी की चेतावनी, 48 घंटों में बदलेगा मौसम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें