Weather Alert: देश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदल गया है. एक नए पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से कई इलाकों में बारिश की संभावना बढ़ गई है. बीते कुछ समय से पश्चिमी विक्षोभ के लगातार एक्टिव होने के कारण हिमालयी क्षेत्र में खासी बारिश हुई है. मौसम तंत्र में बदलाव होने के कारण फरवरी के अंतिम सप्ताह और मार्च के पहले सप्ताह के बाद भी पहाड़ों में काफी बारिश देखने को मिला है. स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले एक दो दिनों में उत्तर भारत समेत देश के कई राज्यों में जोरदार बारिश हो सकती है. होली के दिन भी कई इलाकों में बारिश हो सकती है.
उत्तर भारत में बदलेगा मौसम, होली के मौके पर बारिश का खलल!
स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक हिमालयी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ के अलावा उत्तर पश्चिमी राजस्थान और पाकिस्तान के आसपास एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है. यह नया मौसमी सिस्टम उत्तर भारत को प्रभावित कर सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक 12 से 15 मार्च के बीच पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तर मध्य प्रदेश में बारिश हो सकती है. अनुमान है कि कि होली के मौके पर भी कई इलाकों में बारिश हो सकती है. कुछ इलाकों में भारी बारिश का भी अनुमान जाहिर किया जा रहा है.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : पीएम मोदी का मॉरीशस में बिहारी गीत-गवई से स्वागत- ‘राजा के सोभे ला माथे, सैकड़ों साल पुरानी परंपरा में जीवित संस्कृति
कुछ राज्यों में ओलावृष्टि की संभावना
स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ राज्यों में बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि की भी संभावना है. पंजाब, हरियाणा और उत्तर राजस्थान के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि हो सकती है. इसके अलावा पूर्वी अरुणाचल प्रदेश में 14 मार्च तक बारिश की संभावना है. मौसम विभाग का अनुमान है कि राज्य के कई इलाकों में बहुत भारी बारिश के साथ बिजली चमकने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, पूर्वोत्तर भारत के राज्य, उत्तराखंड और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कुछ इलाकों पर इन 12 से 14 मार्च को बारिश की संभावना है.
तमिलनाडु में भारी बारिश, आईएमडी का ऑरेंज अलर्ट
दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में भारी बारिश और तेज हवा का दौर जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक तमिलनाडु में तेज बारिश का दौर जारी है. इसके साथ ही राज्य के कई इलाकों में तेज हवा भी चल रही है. मौसम विभाग ने कई इलाकों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक राज्य में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.

क्यों हो रही है मार्च में बारिश और बर्फबारी?
मार्च के महीने में देश के कई राज्यों में भारी बारिश और बर्फबारी हो रही है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसमी तंत्र में बदलाव होने से ऐसा हो रहा है. स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ भूमध्य सागर से उठने वाले बाह्य-उष्णकटिबंधीय तूफान होते हैं, जो सर्दियों में पश्चिमी हिमालय में बारिश और बर्फबारी लाते हैं. आमतौर पर, मार्च आते-आते इनकी सक्रियता घटने लगती है, लेकिन इस साल मौसम का रुख अलग रहा है. आने वाले तीन से चार दिनों में लगातार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेंगे जिससे जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है.