7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देश के कई हिस्सों में बर्फीली ठंडक, जमा डल लेक का किनारा, दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों में लुढ़का पारा

Fog And Cold Alert: देश के कई राज्यों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. उत्तर भारत का ठंड से सबसे बुरा हाल है. कश्मीर का डल लेक समेत कई और जलाशय का किनारे का हिस्सा जम गया है. हिमाचल और उत्तराखंड में भी बर्फीली सर्दी पड़ रही है. दिल्ली, यूपी, राजस्थान, पंजाब, बिहार-झारखंड समेत कई और राज्यों में कड़ाके की सर्दी और शीतलहर का प्रकोप दिखाई दे रहा है.

Fog And Cold Alert: उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में भयंकर ठंड पड़ रही है. शुक्रवार को सर्दी का सितम और बढ़ गया. जम्मू-कश्मीर में डल झील और कई अन्य जलाशयों में पानी जम गया. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. आईएमडी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बर्फीली शीतलहर की स्थिति जारी रही, 13 जिलों में तापमान शून्य से नीचे और चार में शून्य के करीब रहा. दिल्ली-यूपी समेत उत्तर भारत के कई और राज्यों में भी ठंड से लोगों का हाल बेहाल है. यूपी में पारा और नीचे चला गया. ठंड के अलावा कई इलाकों में घना कोहरा भी जम रहा है.

जम गया डल लेक का किनारा

जम्मू-कश्मीर कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. बर्फबारी के कारण न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट आई है. श्रीनगर सहित कई स्थानों पर मौसम की सबसे ठंडी रात महसूस की गई और अधिकतर इलाकों में न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट आई है. पारा माइनस में कई डिग्री गिर जाने के कारण डल झील समेत कई और जलाशय के किनारों में पानी जम गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक कश्मीर में 20 जनवरी तक मौसम शुष्क रह सकता है. हालांकि इस बीच कुछ जगहों पर बादल छाए रह सकते हैं.

दिल्ली में कड़ाके की ठंड

देश की राजधानी में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. तापमान सामान्य से नीचे रहने के कारण लोगों को हाड़ कंपाने वाली ठंड का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस के आसपास और न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह रहा है. पालम में सबसे ज्यादा सर्दी का प्रकोप दिख रहा है, जहां न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके बाद लोधी रोड 6.1 डिग्री सेल्सियस पर रहा, जबकि सफदरजंग, रिज और आयानगर सभी में 5.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. दिल्ली के कई इलाकों में घना कोहरा भी छा रहा है.

पंजाब हरियाणा में कड़ाके की सर्दी से थोड़ी राहत

आईएमडी के मुताबिक उत्तरी पंजाब पर केंद्रित पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण 11 जनवरी तक राज्य में ठंड और कोहरे की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार होने के संकेत हैं. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि कोहरे के घनत्व में धीरे-धीरे कमी आएगी और तापमान में भी इजाफा होगा. कुछ समय के लिए ठंड से राहत रहेगी. मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा में नारनौल सबसे ठंडा स्थान रहा. दोनों राज्यों की साझा राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

राजस्थान में शीतलहर का प्रकोप

मौसम विभाग ने कहा कि राजस्थान में कई हिस्सों में शीतलहर जारी है. सीकर जिला 2.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडा रहा. जयपुर में अधिकतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार कई इलाकों में घना कोहरा छाया रह सकता है. इसमें कहा गया है कि अगले सप्ताह तक राज्य भर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.

झारखंड के कई इलाकों में शीतलहर

झारखंड के कुछ हिस्सों में भयंकर ठंड पड़ रही है. शुक्रवार को शीतलहर का प्रकोप बना रहा और राज्य के 13 जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. आईएमडी के अनुसार राज्य का सबसे कम, 1.5 डिग्री सेल्सियस तापमान खूंटी में दर्ज किया गया. इसके बाद डालटनगंज में न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस और बोकारो में 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी के अनुसार जिन जिलों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है उनमें बोकारो, देवघर, पूर्वी सिंहभूम, कोडरमा, हजारीबाग, लातेहार, डालटनगंज, लोहरदगा, पाकुड़, रांची, सरायकेला, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम शामिल हैं.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel