Fog And Cold Alert: उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में भयंकर ठंड पड़ रही है. शुक्रवार को सर्दी का सितम और बढ़ गया. जम्मू-कश्मीर में डल झील और कई अन्य जलाशयों में पानी जम गया. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. आईएमडी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बर्फीली शीतलहर की स्थिति जारी रही, 13 जिलों में तापमान शून्य से नीचे और चार में शून्य के करीब रहा. दिल्ली-यूपी समेत उत्तर भारत के कई और राज्यों में भी ठंड से लोगों का हाल बेहाल है. यूपी में पारा और नीचे चला गया. ठंड के अलावा कई इलाकों में घना कोहरा भी जम रहा है.
जम गया डल लेक का किनारा
जम्मू-कश्मीर कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. बर्फबारी के कारण न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट आई है. श्रीनगर सहित कई स्थानों पर मौसम की सबसे ठंडी रात महसूस की गई और अधिकतर इलाकों में न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट आई है. पारा माइनस में कई डिग्री गिर जाने के कारण डल झील समेत कई और जलाशय के किनारों में पानी जम गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक कश्मीर में 20 जनवरी तक मौसम शुष्क रह सकता है. हालांकि इस बीच कुछ जगहों पर बादल छाए रह सकते हैं.
दिल्ली में कड़ाके की ठंड
देश की राजधानी में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. तापमान सामान्य से नीचे रहने के कारण लोगों को हाड़ कंपाने वाली ठंड का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस के आसपास और न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह रहा है. पालम में सबसे ज्यादा सर्दी का प्रकोप दिख रहा है, जहां न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके बाद लोधी रोड 6.1 डिग्री सेल्सियस पर रहा, जबकि सफदरजंग, रिज और आयानगर सभी में 5.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. दिल्ली के कई इलाकों में घना कोहरा भी छा रहा है.
पंजाब हरियाणा में कड़ाके की सर्दी से थोड़ी राहत
आईएमडी के मुताबिक उत्तरी पंजाब पर केंद्रित पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण 11 जनवरी तक राज्य में ठंड और कोहरे की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार होने के संकेत हैं. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि कोहरे के घनत्व में धीरे-धीरे कमी आएगी और तापमान में भी इजाफा होगा. कुछ समय के लिए ठंड से राहत रहेगी. मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा में नारनौल सबसे ठंडा स्थान रहा. दोनों राज्यों की साझा राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
राजस्थान में शीतलहर का प्रकोप
मौसम विभाग ने कहा कि राजस्थान में कई हिस्सों में शीतलहर जारी है. सीकर जिला 2.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडा रहा. जयपुर में अधिकतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार कई इलाकों में घना कोहरा छाया रह सकता है. इसमें कहा गया है कि अगले सप्ताह तक राज्य भर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
झारखंड के कई इलाकों में शीतलहर
झारखंड के कुछ हिस्सों में भयंकर ठंड पड़ रही है. शुक्रवार को शीतलहर का प्रकोप बना रहा और राज्य के 13 जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. आईएमडी के अनुसार राज्य का सबसे कम, 1.5 डिग्री सेल्सियस तापमान खूंटी में दर्ज किया गया. इसके बाद डालटनगंज में न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस और बोकारो में 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी के अनुसार जिन जिलों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है उनमें बोकारो, देवघर, पूर्वी सिंहभूम, कोडरमा, हजारीबाग, लातेहार, डालटनगंज, लोहरदगा, पाकुड़, रांची, सरायकेला, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम शामिल हैं.

