ePaper

Video : अगर हमास ने होशियारी दिखाई तो जड़ से खत्म कर देंगे, ट्रंप के पीस प्लान पर बोले बेंजामिन नेतन्याहू

30 Sep, 2025 7:56 am
विज्ञापन
Donald Trump peace plan for Gaza

गाजा के लिए डोनाल्ड ट्रम्प की शांति योजना (Photo: PTI)

Video : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अचानक गाजा को लेकर बड़ी घोषणा की. उन्होंने गाजा पीस प्लान पेश की, जिसका मकसद दो साल से जारी युद्ध को तुरंत खत्म करना और शांति बहाल करना है. इस पीस प्लान पर इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू का रिएक्शन आया है. वीडियो में देखें उन्होंने क्या कहा?

विज्ञापन

Video : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पीस प्लान के अनुसार, यदि इजराइल और हमास दोनों इसे स्वीकार करते हैं तो गाजा युद्ध तुरंत खत्म हो जाएगा. यानी गाजा पर बम बरसना बंद हो जाएगा. यही नहीं, सभी बंधकों को 72 घंटों के अंदर रिहा कर दिया जाएगा. इस प्लान पर इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू का रिएक्शन सामने आया है. ट्रंप के साथ प्रेस ब्रीफ में उन्होंने कहा, “यदि हमास राष्ट्रपति ट्रंप की योजना को ठुकरा देता है, या उसे मान लेने का नाटक कर के उसके खिलाफ काम करता है, तो इजराइल उसे छोड़ने वाला नहीं है. हमास को जड़ से खत्म हम अकेले कर देंगे.’’ देखें नेतन्याहू ने क्या कहा.

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हालिया दोहा स्ट्राइक पर कहा, “इजराइल आतंकवादियों को निशाना बना रहा था, कतर को नहीं. कतर के नागरिकों को हुए नुकसान के लिए हम खेद व्यक्त करते हैं.’’

क्या है डोनाल्ड ट्रंप के पीस प्लान की खास बात?

डोनाल्ड ट्रंप के पीस प्लान में गाजा में तुरंत युद्धविराम, फ़िलिस्तीनी क्षेत्रों से इजरायली सैनिकों की वापसी, बंधकों की रिहाई और फिलिस्तीनी क्षेत्रों में नई सरकार के गठन का रोडमैप शामिल है. ट्रंप के 20‑पॉइंट प्रस्ताव के अनुसार, दोनों पक्षों की सहमति मिलने पर गाजा में संघर्ष तुरंत समाप्त कर दिया जाएगा. इसके तहत इजराइली सेना हटेगी और हमास के कब्जे में मौजूद अंतिम बंधकों को 72 घंटे के भीतर रिहा कर दिया जाएगा, ताकि शांति बहाल होने की दिशा में कदम बढ़े.

यह भी पढ़ें : Gaza : गाजा पर अब नहीं गिरेगा बम, 10 प्वाइंट में जानें डोनाल्ड ट्रंप के पीस प्लान की खास बातें

विज्ञापन
Amitabh Kumar

लेखक के बारे में

By Amitabh Kumar

डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें