20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साफ तौर पर आतंकी हमला… जांच में भारत को US की जरूरत नहीं, दिल्ली विस्फोट पर क्या बोले अमेरिकी विदेश मंत्री

US Marco Rubio on Delhi Blast: दिल्ली में लाल किले के पास हुए ब्लास्ट में अमेरिकी विदेश मंत्री ने इसे साफ तौर पर आतंकी हमला करार दिया. उन्होंने भारतीय जांच एजेंसियों की तारीफ की और साथ ही कहा कि भारत को इसकी एन्क्वाइरी में अमेरिका की जरूरत नहीं है.

US Marco Rubio on Delhi Blast: दिल्ली में लाल किले के पास हुए विस्फोट ने सारी दुनिया में चिंता पैदा की है. सभी प्रमुख राष्ट्रों की ओर से भारत के प्रति संवेदना व्यक्त की गई है. सभी भारत के साथ खड़े दिखाई दिए. भारत इस हमले की जांच में जुटा है. वहीं अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में सोमवार शाम हुए धमाके को स्पष्ट रूप से आतंकी हमला करार दिया. उन्होंने इस मामले की जांच में भारत की पेशेवराना कुशलता की सराहना की. उन्होंने यह भी कहा कि भारत को अमेरिका की सहायता की जरूरत नहीं है. 

रुबियो ने यह टिप्पणी तब की जब एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि भारत सरकार ने दिल्ली धमाके को आतंकी घटना घोषित किया है, इस पर उनकी क्या प्रतिक्रिया है. उन्होंने कहा, “भारतीयों की सराहना की जानी चाहिए. वे इस जांच को बेहद सतर्कता, सावधानी और पेशेवर तरीके से आगे बढ़ा रहे हैं. जांच जारी है. यह स्पष्ट रूप से एक आतंकी हमला था. यह एक कार थी जिसमें अत्यधिक विस्फोटक सामग्री भरी हुई थी, जो फट गई और कई लोगों की मौत हुई.” रुबियो ने आगे कहा, “मेरा मानना है कि वे जांच को बहुत अच्छे ढंग से अंजाम दे रहे हैं और जब उनके पास सभी तथ्य होंगे, तो वे उन्हें सार्वजनिक करेंगे.”

भारत इस जांच को खुद संभालने में सक्षम है

अमेरिकी विदेश मंत्री ने बताया कि उन्होंने इस धमाके को लेकर भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर से बातचीत की है. रुबियो ने कहा कि अमेरिका ने जांच में मदद की पेशकश की थी, लेकिन भारत इस तरह की जांच को खुद संभालने में पूरी तरह सक्षम है. उन्होंने कहा, “हम इस धमाके के संभावित प्रभाव से अवगत हैं, और आज हमने इस पर कुछ चर्चा की है, यह किस तरह व्यापक असर डाल सकता है. हम यह देखने का इंतज़ार कर रहे हैं कि जांच क्या खुलासा करती है. हमने मदद की पेशकश की है, लेकिन मेरा मानना है कि भारत इन जांचों में बेहद सक्षम है. उन्हें हमारी मदद की जरूरत नहीं है और वे बहुत अच्छा काम कर रहे हैं.”

विदेश मंत्री जयशंकर ने जताया आभार

विदेश मंत्री जयशंकर और रुबियो की यह बैठक कनाडा के नायग्रा में जी-7 विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान हुई. इस दौरान रुबियो ने दिल्ली धमाके में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की. दोनों नेताओं के बीच हुई चर्चा में भारत-अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों और वैश्विक घटनाक्रमों पर भी बातचीत हुई. डॉ जयशंकर ने मार्को रुबियो से मुलाकात के बाद एक्स पर लिखा, उनसे मिलकर अच्छा लगा. दिल्ली में हुए विस्फोट में हुई जान-माल की हानि पर उनकी संवेदनाओं के लिए आभार. व्यापार और आपूर्ति श्रृंखलाओं पर केंद्रित हमारे द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा हुई. यूक्रेन संघर्ष, मध्य पूर्व/पश्चिम एशिया की स्थिति और हिंद-प्रशांत क्षेत्र पर विचारों का आदान-प्रदान हुआ.

अमेरिकी राजदूत ने भी जताई संवेदना

वहीं भारत में अमेरिकी दूतावास ने भी इस दुर्घटना पर संवेदना जताई है. नव नियुक्त राजदूत सर्जियो गोर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि दिल्ली में हुए इस भयानक विस्फोट में जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, हमारी संवेदनाएं उनके साथ हैं. इस धमाके में जो लोग घायल हुए हैं, हम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं. 

धमाके के तार व्हाइट-कॉलर टेरर नेटवर्क से जुड़े

दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके की प्रारंभिक जांच में एक ‘व्हाइट-कॉलर आतंक नेटवर्क’ से जुड़े सुराग मिले हैं. जांच एजेंसियों ने पाया है कि इस हमले के पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों, जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवत-उल-हिंद से संबंध हैं. सूत्रों के मुताबिक, यह नेटवर्क कथित तौर पर कुछ डॉक्टरों और मौलवियों की मदद से संचालित था. इसे 19 अक्टूबर से 10 नवंबर 2025 के बीच चली समन्वित कार्रवाइयों में ध्वस्त कर दिया गया. इन अभियानों में 2,921 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री बरामद की गई और कई गिरफ्तारियां हुईं.

कैबिनेट ने जताया शोक, जांच में तेजी लाने के निर्देश

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) इस आतंकी हमले की जांच कर रही है. हमले के बाद राजधानी समेत पूरा देश हाई अलर्ट पर है. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम कार धमाके में मारे गए लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गई. कैबिनेट ने इस आतंकी घटना की जांच को अत्यधिक तत्परता और पेशेवर तरीके से आगे बढ़ाने का निर्देश दिया, ताकि दोषियों, उनके सहयोगियों और साजिशकर्ताओं को शीघ्र न्याय के कटघरे में लाया जा सके.

ये भी पढ़ें:-

पाकिस्तान में अब सैन्य लोकतंत्र, आसिम मुनीर के हाथ में देश का फुल कंट्रोल, संसद से पास हुआ 27वां संविधान संशोधन विधेयक

नेतन्याहू को तुरंत माफ करो… ट्रंप ने इजराइल के राष्ट्रपति से की सीधी मांग, बोले- ‘हमारा रिश्ता बहुत अच्छा है’

2030 तक चंद्रमा पर मानव भेजने की तैयारी में चीन, क्या है इसकी अहमियत और मिशन के पीछे की वजह?

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel