ePaper

नेतन्याहू को तुरंत माफ करो… ट्रंप ने इजराइल के राष्ट्रपति से की सीधी मांग, बोले- 'हमारा रिश्ता बहुत अच्छा है'

12 Nov, 2025 7:53 pm
विज्ञापन
नेतन्याहू को तुरंत माफ करो… ट्रंप ने इजराइल के राष्ट्रपति से की सीधी मांग, बोले- 'हमारा रिश्ता बहुत अच्छा है'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू.

Trump Asks Israel President To Pardon Netanyahu: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजराइल के राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग को औपचारिक पत्र लिखकर प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को पर्डन देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि नेतन्याहू पर भ्रष्टाचार के आरोप राजनीतिक हैं और अब्राहम समझौते के बाद अब इजराइल को एकजुट करने का समय है.

विज्ञापन

Trump Asks Israel President To Pardon Netanyahu: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजराइल के राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग को एक औपचारिक चिट्ठी लिखी है. इस पत्र में उन्होंने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को माफ करने की अपील की है. पत्र बुधवार, 12 नवंबर को भेजा गया. इसमें ट्रंप ने साफ तौर पर लिखा कि नेतन्याहू पर चल रहे मुकदमे जो रिश्वत, धोखाधड़ी और विश्वासघात से जुड़े हैं राजनीतिक हैं और इन मामलों को खत्म कर देना चाहिए. नेतन्याहू पर आरोप है कि उन्होंने महंगे तोहफे स्वीकार किए और बदले में मीडिया को नीतिगत फायदा दिया ताकि उनके बारे में सकारात्मक कवरेज मिले. हालांकि, नेतन्याहू इन सभी आरोपों को नकारते हुए कहते हैं कि यह मुकदमे राजनीतिक कारणों से चलाए जा रहे हैं.

3000 साल से जिस शांति की कोशिश थी

द टाइम्स ऑफ इजराइल के अनुसार, ट्रंप ने अपने पत्र में लिखा कि यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि मैं आपको इस ऐतिहासिक समय में पत्र लिख रहा हूं, क्योंकि हमने साथ मिलकर वह शांति हासिल की है जिसकी तलाश कम से कम 3,000 साल से की जा रही थी. यह संदर्भ अब्राहम समझौते से है, जिसमें कई अरब देशों और इजराइल के बीच रिश्ते सामान्य करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया था. ट्रंप ने दावा किया कि नेतन्याहू इस शांति के दौर को आगे बढ़ा रहे हैं.

Trump Asks Israel President To Pardon Netanyahu: ट्रंप ने राष्ट्रपति हर्जोग से किया आग्रह

अपने पत्र में ट्रंप ने लिखा कि नेताओं की यह उपलब्धि अब इजराइल को एकजुट करने के लिए इस्तेमाल होनी चाहिए. उन्होंने राष्ट्रपति हर्जोग से कहा कि मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप बेंजामिन नेतन्याहू को पूरी तरह माफ कर दें. उन्होंने प्रधानमंत्री रहते हुए निर्णायक नेतृत्व दिया है और शांति की दिशा में इजराइल को आगे बढ़ाया है. ट्रंप ने यह भी स्पष्ट किया कि वह इजराइल की न्याय प्रणाली का सम्मान करते हैं, लेकिन उनके मुताबिक नेतन्याहू के खिलाफ मामला “राजनीतिक और अनुचित” है.

यह भी पढ़ें: आखिर किसने रोकी Apache हेलिकॉप्टरों की डिलीवरी? भारत के लिए उड़ान भरी, लेकिन वापस अमेरिका लौट गया विमान

‘हमारा रिश्ता बहुत अच्छा है’- ट्रंप ने पत्र में कहा

ट्रंप ने पत्र में राष्ट्रपति हर्जोग के साथ अपने व्यक्तिगत और राजनीतिक रिश्ते का जिक्र भी किया. उन्होंने लिखा कि आइजक, हमारे बीच एक शानदार रिश्ता बना है. जब मैंने जनवरी में पद संभाला था, तब हमने मिलकर तय किया था कि फोकस बंधकों को वापस लाने और शांति समझौता आगे बढ़ाने पर होगा. ट्रंप ने आगे लिखा कि अब जब इन लक्ष्यों को पूरा कर लिया गया है और “हमास को नियंत्रण में रखा गया है”, तो नेतन्याहू को एकजुट करने का समय है. उन्होंने लिखा कि अब समय है कि बीबी (नेतन्याहू) को पर्डन दिया जाए और इस कानूनी लड़ाई को समाप्त कर दिया जाए.”

क्नेस्सेट में भी उठाई थी यही मांग

यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने नेतन्याहू के लिए पर्डन की मांग की है. पिछले महीने इजराइल की संसद क्नेस्सेट में भाषण के दौरान भी उन्होंने कहा था कि अरे, मेरे पास एक विचार है. राष्ट्रपति महोदय, आप उसे माफी क्यों नहीं दे देते? इसके बाद, नेतन्याहू की पार्टी लिकुड के कई कैबिनेट मंत्रियों ने भी राष्ट्रपति हर्जोग को पत्र लिखकर नेतन्याहू को पर्डन देने की मांग की थी.

यह भी पढ़ें: क्यों फिसली पाकिस्तान की जुबान? फेल हो गई पाक-अफगान शांति वार्ता, तालिबान ने अब किया बड़ा खुलासा

विज्ञापन
Govind Jee

लेखक के बारे में

By Govind Jee

गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें