26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Turkey Birth Rate Crisis: तुर्की में जनसंख्या संकट, एर्दोगान ने बताया युद्ध से भी बड़ा खतरा

Turkey Birth Rate Crisis: तुर्की में तेजी से घटती जन्म दर को लेकर राष्ट्रपति एर्दोगान ने चिंता जताई है. उन्होंने 2025 को "फैमिली ईयर" घोषित कर नई नीतियों और आर्थिक प्रोत्साहन की घोषणा की है.

Turkey Birth Rate Crisis: तुर्की भी उन एशियाई देशों की सूची में शामिल हो गया है, जहां जन्म दर तेजी से गिर रही है. हालात इतने चिंताजनक हो गए हैं कि राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगान ने जनसंख्या में इस गिरावट को युद्ध से भी बड़ा खतरा बताया है. हाल ही में एक रिपोर्ट में सामने आया है कि एर्दोगान महिलाओं द्वारा कम बच्चे पैदा करने के फैसले को देश की जनसांख्यिकीय चुनौतियों का मुख्य कारण मानते हैं.

देश में गिरती जन्म दर को रोकने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं. इनमें सबसे अहम घोषणा यह है कि वर्ष 2025 को “फैमिली ईयर” यानी ‘परिवार का वर्ष’ घोषित किया गया है. इसके अलावा 2026 से शुरू होने वाले दशक को “परिवार का दशक” के रूप में मनाया जाएगा. एर्दोगान ने देश की महिलाओं से आग्रह किया है कि वे कम से कम तीन बच्चों को जन्म दें. इसके लिए सरकार की ओर से नवविवाहितों को बच्चे पैदा करने पर आर्थिक सहायता भी देने की योजना बनाई गई है.

इसे भी पढ़ें: चीन के लिए गधे पाल रहा पाकिस्तान, लेकिन क्यों? जानकर नहीं होगा भरोसा!

हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि इन सरकारी प्रयासों से हालात में तत्काल सुधार आने की संभावना कम है. तुर्की इस समय गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहा है, जिसमें महंगाई उच्चतम स्तर पर है. ऐसे में आम लोग बच्चों की परवरिश और भविष्य को लेकर चिंतित हैं, जिससे परिवार बढ़ाने से बच रहे हैं.

आधिकारिक आंकड़े बताते हैं कि तुर्की की प्रजनन दर 2001 में प्रति महिला 2.38 थी, जो 2025 तक गिरकर 1.48 पर आ गई है. यह दर फ्रांस, ब्रिटेन और अमेरिका जैसे देशों से भी कम है. राष्ट्रपति एर्दोगान ने इसे देश के लिए गंभीर आपदा बताया है.

इसे भी पढ़ें: भारत में घुसकर BSF जवान को खींच ले गए बांग्लादेशी, जानें फिर क्या हुआ?

गौरतलब है कि एर्दोगान के पिछले 22 वर्षों के कार्यकाल में यह गिरावट तेजी से आई है. इस स्थिति के लिए उन्होंने महिलाओं और LGBTQ समुदाय को दोषी ठहराया है. वहीं, सामाजिक कार्यकर्ता बेरिन सोनमेज का कहना है कि सरकार अपनी राजनीतिक विफलताओं को स्वीकार नहीं कर रही है और इसके बजाय महिलाओं तथा यौन अल्पसंख्यकों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात इतने अस्थिर और अनिश्चित हैं कि लोग बच्चों की जिम्मेदारी उठाने से कतरा रहे हैं. साथ ही, बच्चों की परवरिश के लिए सरकारी मदद भी लगभग नगण्य है.

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने भारत को दी धमकी, जानें क्या कहा?

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel