13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिकी संसद भवन पर हमले को लेकर ट्रंप का फेसबुक-इंस्टाग्राम लॉक, शांति की अपील की, बाइडेन ने प्रदर्शनकारियों को बताया घरेलू आतंकवादी

Donald Trump, Facebook-Instagram account, locked up, attack on US Parliament House, appeals for peace, Joe Biden, protesters, domestic terrorists : वाशिंगटन : अमेरिका में निवर्तमान डोनाल्ड ट्रंप के हजारों समर्थकों द्वारा अमेरिकी संसद भवन 'कैपिटल भवन' पर हमला किया गया. साथ ही समर्थक पुलिस से भी भिड़ गये. बताया जाता है कि इस घटना में चार लोगों की मौत हुई है. राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के निर्वाचन के सत्यापन की प्रक्रिया भी बाधित हुई.

वाशिंगटन : अमेरिका में निवर्तमान डोनाल्ड ट्रंप के हजारों समर्थकों द्वारा अमेरिकी संसद भवन ‘कैपिटल भवन’ पर हमला किया गया. साथ ही समर्थक पुलिस से भी भिड़ गये. बताया जाता है कि इस घटना में चार लोगों की मौत हुई है. राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के निर्वाचन के सत्यापन की प्रक्रिया भी बाधित हुई.

घटना के बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्वीट कर कहा है कि ”कल हमने जो देखा, वह असहमति थी नहीं, यह विकार था. वे प्रदर्शनकारी नहीं थे. वे दंगाई, विद्रोही और घरेलू आतंकवादी थे. काश! हम कह सकते कि हम इसे देख नहीं सकते, लकिन यह सच नहीं है. हमने देखा.”

हालांकि, अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर अपील की है कि ”कृपया हमारी अमेरिकी संसद की पुलिस और कानून प्रवर्तन का समर्थन करें. वे सही मायने में हमारे देश की तरफ हैं. शांत रहें.”

वहीं, इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने ट्वीट कर कहा है कि ”राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के के खातों को कम-से-कम दो हफ्तों और अनिश्चितकाल के लिए बढ़ा रहे हैं.” इससे पहले, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फेसबुक और इंस्टाग्राम के खातों को 24 घंटे के लिए लॉक किया गया था.

पेंसिल्वेनिया और एरिजोना में सीनेट और प्रतिनिधि सभा द्वारा खारिज करने के बाद ‘इलेक्टोरल कॉलेज’ मतों को मंजूरी दे दी गयी थी. तीन नवंबर को अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडन और कमला हैरिस को 306 ‘इलेक्टोरल कॉलेज’ वोट मिले थे. वहीं, ट्रंप की टीम के खाते में 232 ‘इलेक्टोरल कॉलेज’ वोट आये थे.

मालूम हो कि जो बाइडेन और कमला हैरिस के निर्वाचन के औपचारिक सत्यापन से कुछ घंटे पहले पूरी दुनिया तब आश्चर्यचकित रह गयी थी, जब निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने सत्ता के हस्तांतरण को विफल करने के मकसद से कैपिटल भवन पर धावा बोल दिया. इस दौरान अभूतपूर्व हिंसा हुई और अफरातफरी मच गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें